Mahakumbh Attack News : किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पर हमला, अस्पताल में भर्ती
Mahakumbh Attack News : महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर सहित चार लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी.
By Amitabh Kumar | February 14, 2025 4:36 PM
Mahakumbh Attack News : महाकुंभ मेला के अन्न क्षेत्र में गुरुवार की देर रात किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि पर हमला किया गया. उनके साथ मौजूद उनके तीन शिष्यों को भी अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि घायल कल्याणीनंद गिरि और उनके शिष्यों को मेला क्षेत्र के सेक्टर दो में बने एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्याणीनंद गिरि ने बताया, ‘‘बीती रात जब हमलोग अखाड़ा से निकलकर जा रहे थे, तभी 6 से अधिक लड़के कार के सामने आए. उन्होंने कार को घेर लिया. लड़कों ने पहले किसी धारदार हथियार से मेरे ऊपर हमला किया और शिष्यों द्वारा विरोध करने पर उन पर भी हमला कर दिया.’’
काफी देर हाथापाई हुई: कल्याणीनंद गिरि
कल्याणीनंद गिरि ने बताया, ‘‘काफी देर हाथापाई हुई. हमलावर मौका पाकर फरार हो गए. इस हमले में मैं और मेरे तीन शिष्य घायल हो गए. हमें ‘सेंट्रल अस्पताल’ में लाया गया, जहां हमारा इलाज चल रहा है.’’ कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि इस हमले के संबंध में थाना अन्न क्षेत्र में शिकायत की गई है. जल्द प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है.
अन्न क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि गुरुवार की घटना को लेकर किन्नर अखाड़ा की तरफ से शिकायत मिली है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मामला किन्नरों के दो ग्रुप के बीच पुरानी रंजिश का है. इससे पूर्व हिमांगी सखी नाम की किन्नर पर कथित तौर पर हमला हुआ था जिसकी जांच की जा रही है.
महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन
अगला बड़ा स्नान महाशिवरात्रि पर होगा. पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी. महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुआ था और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.