Mahakumbh Traffic Jam Video: ‘प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट’, महाकुंभ महाजाम पर भड़के अखिलेश यादव, सेना उतारने की मांग की
Mahakumbh Traffic Jam Video: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज में बढ़ती ही जा रही है. बढ़ती भीड़ के कारण जाम की स्थिति भयंकर होती जा रही है. गाड़ियों की लंबी कतारें लग चुकी हैं. लोगों के हाल बेहाल हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
By ArbindKumar Mishra | February 10, 2025 7:16 PM
Mahakumbh Traffic Jam Video: प्रयागराज महाजाम पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “प्रयागराज में प्रवेश करने या बाहर निकलने के सभी रास्ते भारी यातायात के कारण बंद हैं. 300 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हो गए हैं. न तो वो बाहर जा सकते हैं और न कोई उनसे मिलने जा सकता है. जो इंतजाम सरकार को करना चाहिए था, नहीं किया. सरकार ने सभी को बुलाया है. 100 करोड़ का इंतजाम करने वाले 40 करोड़ का इंतजाम क्यों नहीं कर पा रहे हैं, तब जब इनकी डबल इंजन की सरकार है.”
अबतक का सबसे महंगा कुंभ: अखिलेश
अखिलेश यादव ने महाजाम पर योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “अभी तक का ये सबसे महंगा कुंभ होने जा रहा है. अभी तक किसी ने भी इतना पैसा नहीं खर्चा किया होगा. जितना इस कुंभ में खर्च हो रहा है. 10 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसा कुंभ में खर्च हुआ है. तब भी लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं दे पा रहे हैं. लोग टॉयलेट कहां जाएं, गाड़ियों में कैद हैं. यूपी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ट्रैफिक संभालने के लिए निकल चुके हैं.” अखिलेश यादव ने एक बार फिर से महाकुंभ को सेना के हवाले करने की मांग कर दी है.
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "…All the roads whether to enter or exit from the Prayagraj are blocked due to heavy traffic. For the first time, the people of Prayagraj are under 'house arrest' as they cannot go out… If over Rs 10,000 crores have… pic.twitter.com/FDHoPqUG9p
महाकुंभ में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव एक्स पर लगातार योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में कैद घंटों से कैद हैं. दैनंदिनी जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है. हालातों पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं. जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं.”
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.