Mahakumbh: 90 हजार कैदी करेंगे संगम के जल से पवित्र स्नान, यूपी के 75 जेलों में की जा रही है खास व्यवस्था

Mahakumbh: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदी भी संगम के जल से पवित्र स्नान करेंगे. जेल प्रशासन राज्य की 75 जेलों में बंद कैदियों के लिए महाकुंभ के मौके पर पवित्र स्नान की विशेष व्यवस्था कर रहा है. कार्यक्रम 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

By Pritish Sahay | February 19, 2025 5:17 PM
an image

Mahakumbh: यूपी के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को भी महाकुंभ के दौरान पवित्र स्नान का मौका मिलेगा. राज्य का जेल प्रशासन कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है. राज्य के 75 जेलों में बंद 90 हजार से ज्यादा कैदियों को स्नान के लिए संगम का जल मुहैया कराया जाएगा. जेल प्रशासन कैदियों के लिए संगम से पवित्र जल लाने की विशेष व्यवस्था कर रहा है. जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह साढ़े 9 से लेकर 10 बजे तक होगा.

75 जेलों के कैदियों के लिए खास व्यवस्था

जेल प्रशासन ने कहा कि यूपी की सभी 75 जेलों में बंद कैदियों को संगम से लाए गए जल में स्नान की अनुमति दी जाएगी. इन जेलों में सात केंद्रीय कारागार हैं और 68 जिला कारागार हैं. जेल महानिदेशक पीवी रामशास्त्री ने इसकी पुष्टि की है कि मंत्री दारा सिंह चौहान की देखरेख में व्यवस्था की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी जेलों में संगम का जल लाया जाएगा और कैदी प्रार्थना के बाद, जेल परिसर में विशेष रूप से स्थापित कलश में पवित्र जल और नियमित जल के मिश्रण से स्नान करेंगे. जेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यूपी की जेलों में 90 हजार से अधिक कैदी बंद हैं.

21 फरवरी को होगा कार्यक्रम

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री चौहान और वरिष्ठ जेल अधिकारियों के 21 फरवरी को लखनऊ जेल में कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कैदियों को पवित्र जल से स्नान कराने की योजना पर कुछ समय से विचार किया जा रहा था. सिंह ने बताया कि उन्नाव जेल के कैदियों को 21 फरवरी को फिर यह मौका मिलेगा. गोरखपुर जेल के जेलर एके कुशवाहा ने बताया कि जेल प्रशासन ने प्रयागराज से पवित्र जल लाने के लिए एक जेल प्रहरी को भेजा गया है. इस जल को नियमित स्नान के पानी में मिलाया जाएगा.

संगम के जल से स्नान के लिए कैदियों में भी उत्साह

संगम के जल से स्नान की पहल 17 फरवरी को उन्नाव जेल में की गई थी. जब कैदियों को संगम के जल से स्नान कराया गया था. प्रयागराज जिला जेल में वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि करीब 1350 कैदी इस अवसर को पाने के लिए काफी उत्साहित हैं. प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर ने कहा कि 21 फरवरी को कैदी संगम से लाए गए गंगा जल में स्नान करेंगे. बता दें, प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा.

Also Read: CM Yogi: विधानसभा में गरजे सीएम योगी, कहा- महाकुंभ को बदनाम करना 56 करोड़ लोगों की आस्था से खिलवाड़  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version