Mahakumbh Sangam Station : संगम रेलवे स्टेशन बंद, भीड़ की वजह से लिया गया फैसला

Mahakumbh Sangam Station : महाकुंभ में रविवार को 1.49 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. इस बीच खबर है कि संगम रेलवे स्टेशन फिलहाल बंद कर दिया गया है.

By Amitabh Kumar | February 17, 2025 8:55 AM
an image

Mahakumbh Sangam Station : महाकुंभ मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है. इस वजह से उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है. रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था, लेकिन इसके बाद भी भीड़ का दबाव कम नहीं हुआ. अब स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद करने का फैसला रेलवे ने लिया है. इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों को अब फाफामऊ रेलवे स्टेशन का रुख करना पड़ेगा.

रविवार को 238 ट्रेनें चलाई गईं

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार को 238 ट्रेनें चलाई गईं. 10.96 लाख से अधिक यात्रियों ने प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से यात्रा की. उन्होंने बताया कि रेलवे ने शनिवार को 339 ट्रेनें चलाई थीं जिससे 14.76 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की.

ये भी पढ़ें : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…

उपद्रव करने वालों पर पैनी नजर

इस बीच, बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर मौजूद रेल जीआरपी थानों को सतर्क किया गया है. खासतौर पर उस समय अलर्ट रहने कहा गया है जब ट्रेनों का आना-जाना होता है. उपद्रव करने वालों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. सीसीटीवी के जरिए उनपर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. सीसीटीवी में अब कैद हुए उपद्रवियों की पहचान होगी और उनपर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अबतक 52.96 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया

महाकुंभ में अमृत स्नान पर्व और अन्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा. महाकुंभ में सोमवार सुबह आठ बजे तक 36.35 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया था. रविवार को शाम आठ बजे तक 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान कर लिया था. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को शाम आठ बजे तक 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया, जबकि 13 जनवरी से अभी तक 52.96 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version