Mahakumbh Video : महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि पोलैंड से आया बच्चा राम से संबंधित गाना गा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला दो बच्चों के साथ है. वह पहले नमस्ते करती है. इसके बाद बच्चे ”मेरे घर राम आए हैं…” गाना गाने लगते हैं. यह पूरा वाकया वहां मौजूद कोई शख्स अपने कैमरे में कैद कर लेता है जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Shashi 🇮🇳🚩 @naturalphoton नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. यूजर ने लिखा- पोलैंड से दो नन्हे बच्चे, महाकुंभ के लिए भारत आए, प्रभु श्री राम की स्तुति गाते हुए, बहुत खुशी से, बहुत स्पष्ट रूप से !! सनातन शाश्वत है, यह सार्वभौमिक खुशी लाता है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो
संबंधित खबर
और खबरें