छत से उतरे कातिल, घर में घुसकर मां को मारी गोली, बेटे ने एक हमलावर को दबोचा

MAINPURI NEWS: मैनपुरी के जखौआ गांव में पुरानी रंजिश के चलते रविवार रात एक महिला की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने साजिश के तहत हमला किया. बेटे ने एक हमलावर को असलहे सहित पकड़ लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By Abhishek Singh | June 2, 2025 12:21 PM
an image

MAINPURI NEWS: उत्तर प्रदेश जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम जखौआ में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला की उसके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने एक हमलावर को मौके से असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रात दो बजे हुई सनसनीखेज वारदात

ग्राम जखौआ निवासी अरविन्द कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही रुकुम सिंह से उसका काफी समय से विवाद चला आ रहा है. इस रंजिश को लेकर 1 जून की रात करीब दो बजे एक सुनियोजित साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया. आरोप है कि रुकुम सिंह ने अपने पुत्र मुनेन्द्र, पत्नी सपना और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हमला कराया.

बाहर से बुलाए गए हमलावर

तहरीर के अनुसार, मुनेन्द्र ने अपने साले संगम पुत्र नवरेश सिंह निवासी तौसईया किसानन, थाना जसरथपुर, जिला एटा को दो अज्ञात साथियों के साथ बुलाया. हमलावरों को गांव में छिपाकर रखा गया और घटना की रात उन्हें अरविन्द के घर की छत पर चढ़ा दिया गया. रुकुम सिंह, मुनेन्द्र, जयपाल, इंद्रजीत उर्फ मीटू और सपना ने मिलकर संगम को अरविन्द के घर की छत से जीने के रास्ते अंदर भेजा.

घर में घुसकर महिला को मारी गोली

अरविन्द कुमार के अनुसार, संगम ने घर में घुसते ही उसकी मां रानी देवी को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. गोली लगते ही रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर अरविन्द कुमार, उसका भाई प्रदीप व मौसेरी बहन प्रवीना देवी मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाते हुए हमलावर संगम को असलहे सहित पकड़ लिया.

पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी, जांच शुरू

घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 पर दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए हमलावर संगम को हिरासत में ले लिया. बाकी हमलावर मौका पाकर फरार हो गए. अरविन्द कुमार ने आरोप लगाया है कि वारदात के वक्त अन्य आरोपी हथियारों से लैस होकर छत पर खड़े निगरानी कर रहे थे.

धमकियों से दहशत में पीड़ित परिवार

अरविन्द ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपी इन्द्रजीत उर्फ मीटू द्वारा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे परिवार पूरी तरह डरा हुआ है. गांव के लोग भी इस वारदात के बाद से सहमे हुए हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

गांव में फैली सनसनी, पुलिस सतर्क

इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है. ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और सभी ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

पीड़ित पक्ष की मांग: सभी दोषियों को मिले कड़ी सजा

पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई नामजद तहरीर में पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और हथियार अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की गई है. गांव के संभ्रांत नागरिकों ने भी प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की अपील की है.

गांव जखौआ में हुई यह वारदात एक बार फिर यह दिखाती है कि पुरानी रंजिश किस कदर खतरनाक रूप ले सकती है. पुलिस की सक्रियता से एक हमलावर पकड़ा गया, लेकिन जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version