UP: ‘मेरे होते हुए किसी और से बात करना मुझे नहीं था गवारा,पति ने पत्नी पर छूरे से किए 19 वार….

Marital affair: यूपी के बागपत जिले की एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है जिसमें पति ने अपनी ही पति की छूरे से 19 वार कर बेरहमी से हत्या कर दी.आरोपी का कहना है कि शक होने पर उसने अपनी पत्नी का व्हाट्सएप हैक किया था जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे जेल भेजवाने की धमकी दी इसके बाद आज मैं खुद से जेल जाना पसंद कर रहा हूं.

By Abhishek Singh | May 8, 2025 2:19 PM
an image

Marital affair: बागपत जिले में पत्नी नेहा की हत्या करने वाले पति प्रशांत उर्फ सांप के घटना के कबूलनामे की वीडियो पड़ोसियों ने उस वक्त कैमरे में कैद करलिया. पत्नी के शव के पास खड़ा आरोपी प्रशांत हाथ में छुरा लेकर फोन पर अपने परिवार वालों को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दे रहा था. जिसमें वह यह कह रहा है कि जिस दिन मैने नेहा से विवाह किया था, उसी दिन उससे कहा था कि नेहा अगर गलत निकली तो उसी दिन तुझे जान से मार दूंगा. आज मैंने उसकी हत्या कर दी.

ओला कैब चालक प्रशांत और नेहा की प्रेम कहानी आज से छह साल पहले शुरू हुई थी. नेहा का परिवार मूल रूप से सहारनपुर जिले के गंगोह निवासी हैं. प्रशांत होलिका चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करता था, जबकि नेहा पास में ही एक कॉस्मेटिक की दुकान पर नौकरी किया करती थी.

प्रशांत और नेहा दोनों अलग अलग जाति के थे.दोनों के बीच प्यार का परवान शुरू हुआ और दोनों ने आगे चलकर विवाह करने की ठान ली.जब जाति अलग अलग होने पर परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया. इसके बाद वापस आकर रहने लगे थे. प्रशांत ने ओला कैब में गाड़ी चलानी शुरू कर दी.प्रशांत और नेहा से एक चार साल का पुत्र आर्यन चौधरी है.

पति ने किया था पत्नी का व्हाट्सएप हैक

आरोपी पति प्रशांत ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पत्नी का व्हाट्सएप एक दिन हैक कर लिया था उसके बाद अपने फोन में पत्नी का व्हाट्सएप चलाया करता था,जिसके बाद उसकी पत्नी नेहा के व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज उसके मोबाइल फोन पर आने लगे.व्हाट्सएप हैक होने का सच जब पत्नी नेहा को पता चला तो नेहा फोन पर धमकी देने लगी . उसकी पत्नी उसे जेल भेजवाने की बात कहने लगी, पति प्रशांत ने कहा अब उसकी हत्या कर खुद जेल जा रहा हूं. और कहा कि पत्नी नेहा की हत्या का मुझे कोई पछतावा अब नहीं है.

मृतिका की मां ने कहा,पति पीता था शराब

मृतका नेहा की मां बोली, हत्या की धमकी मिलने के बाद से कभी दिल्ली नहीं गई नेहा,नेहा की हत्या के समय मृतका नेहा की मां रंजीता किसी काम से बाहर गई हुई थी. लोगों की सूचना मिलते ही घर पहुंची मां रंजीता ने यह जानकारी दी कि उसकी बेटी नेहा ने जब से प्रशांत से विवाह किया था, वह खुश नहीं रह रही थी, क्योंकि प्रशांत शराबी था. उन दोनों के बीच बार-बार झगड़ा हुआ करता था. कुछ दिन पहले पति प्रशांत ने नेहा को जान से मारने की धमकी दी थी तो उसने इसकी पुलिस से शिकायत भी किया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया भी था, लेकिन प्रशांत थाने नहीं गया था.मृतिका की मां रंजीता ने बेटी के आरोपी प्रशांत के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

स्कूल से लौटा बेटा, सिर से उठा मां का साया

प्रशांत और नेहा का पुत्र आर्यन नर्सरी कक्षा में पढ़ाई किया करता है, सुबह उठते ही मां ने बेटे को तैयार कर स्कूल भेजा था. लेकिन आर्यन को क्या पता था कि उसकी मां के हाथों से तैयार होना उसके लिए आखिरी होगा.दोपहर में आर्यन की मां की हत्या उसके पिता ने ही कर दी. आर्यन जब स्कूल से वापस घर लौटा तो उसके सिर से मां का साया उठ चुका था.उसके बाद परिवार वाले आर्यन को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version