Mathura News : जीएलए विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह संपन्न
Mathura News : जीएलए विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया. प्रो अनिल सहस्रबुद्धे ने दीक्षांत संबोधन दिया.
By Amitabh Kumar | December 19, 2024 12:56 PM
Mathura News : जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा (उत्तर प्रदेश) के 13वें दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कुल 19 गोल्ड और 19 सिल्वर मेडलिस्ट के साथ 4039 उपाधियां प्रदान की गयीं. 24 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो अनिल सहस्रबुद्धे ने दीक्षांत संबोधन दिया.
कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल ने मुख्य अतिथि प्रो अनिल सहस्रबुद्धे को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. कुलपति प्रो फाल्गुनी गुप्ता ने विश्वविद्यालय की प्रगति के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर नीरज अग्रवाल, चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल, जीएलए के सीओई डॉ अतुल बंसल, डीन एकेडमिक प्रो अषीश शर्मा, गवर्निंग बॉडी के सदस्य राजेश गर्ग, कार्यपरिषद के सदस्य नरेंद्र अग्रवाल, जीएलए बजाज ग्रूप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.