Mathura News: बकरीद की देर शाम मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई. दरअसल, बरसाना मार्ग स्थित ईदगाह के पास गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.
हंगामे के बीच गोरक्षक दल और पुलिस आमने-सामने
मौके पर पहुंचे गो रक्षक दल के सदस्यों और स्थानीय हिन्दू संगठनों ने इस घटना को लेकर गोकशी का आरोप लगाया. लोगों ने ईद के मौके पर गो तस्करों की सक्रियता का हवाला देते हुए विरोध दर्ज कराया. इस दौरान पुलिस को हालात संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी और प्रदर्शनकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई.
प्रशासन पर गंभीर आरोप, कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि धार्मिक अवसरों पर ऐसी घटनाएं भावनाओं को आहत करती हैं. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया और कहा कि दोषियों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत दिग्गजों के शामिल होने की संभावना
शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात सुरेश चंद रावत, सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई. क्षेत्र में फ्लैग मार्च और अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है, जिससे स्थिति नियंत्रण में बनी रहे.
पुलिस की कार्रवाई और जांच का आश्वासन
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने जानकारी दी कि गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. शांति भंग करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत