दिल्ली में बसपा की अहम बैठक: आकाश आनंद को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, मायावती लेंगी फैसला

MAYAWATI: बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई अहम बैठक में संगठनात्मक बदलाव और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में आकाश आनंद की पार्टी में वापसी और बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. युवा नेतृत्व पर जोर दिया गया.

By Abhishek Singh | May 18, 2025 2:30 PM
an image

MAYAWATI: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में दिल्ली में रविवार को पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. यह बैठक संगठन के पुनर्गठन, आगामी चुनावी रणनीतियों और नेतृत्व में संभावित बदलावों को लेकर खास महत्व रखती है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में भूमिका को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं. आकाश आनंद, जो मायावती के भतीजे हैं, पहले बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर रह चुके हैं. उन्होंने पार्टी के डिजिटल प्रचार, युवा कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के मोर्चे पर सक्रिय भूमिका निभाई थी. हालांकि, कुछ समय पहले उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियों से हटा दिया गया था. अब एक बार फिर चर्चा है कि उन्हें दोबारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पार्टी के भीतर और बाहर यह माना जा रहा है कि अगर मायावती उन्हें फिर से कोई प्रमुख भूमिका देती हैं, तो यह बसपा में नेतृत्व परिवर्तन की ओर एक बड़ा संकेत होगा.

पार्टी संगठन में बदलाव की तैयारी

बैठक में केवल आकाश आनंद की भूमिका पर ही नहीं, बल्कि पार्टी के पूरे संगठनात्मक ढांचे पर पुनर्विचार किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट मायावती को सौंपी है. इन रिपोर्टों के आधार पर पार्टी के कमजोर इलाकों में नए ज़िला प्रभारी, मंडल समन्वयक और प्रदेश स्तरीय पदों पर फेरबदल की संभावना जताई जा रही है.

युवा नेतृत्व पर जोर

बसपा को बीते वर्षों में कई चुनावों में कमजोर प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है. पार्टी अब युवा वर्ग को जोड़ने और ज़मीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर ध्यान दे रही है. मायावती मानती हैं कि आकाश आनंद जैसे युवा चेहरे को सामने लाकर पार्टी भविष्य की राजनीति में नई ऊर्जा के साथ उतर सकती है. यह कदम विशेषकर युवा वोटरों को लुभाने में मददगार हो सकता है.

आगामी चुनावों की रणनीति भी एजेंडे में

बैठक में हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर भी मंथन हो रहा है. बसपा इन राज्यों में गठबंधन की संभावनाओं के साथ-साथ अपने प्रत्याशियों की तैयारी भी कर रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों पर भी खास चर्चा की जा रही है. मायावती चाहती हैं कि पार्टी हर स्तर पर संगठन को इतना मजबूत बनाए कि वह आने वाले चुनावों में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन कर सके.

आकाश आनंद को मिल सकती है नई भूमिका

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मायावती जल्द ही आकाश आनंद को दोबारा पार्टी में कोई महत्वपूर्ण पद सौंप सकती हैं. संभावना है कि उन्हें फिर से राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी जाए या किसी नए ढांचे में बड़ी भूमिका सौंपी जाए. यह फैसला पार्टी में नेतृत्व के भविष्य और मायावती की दीर्घकालिक रणनीति को दर्शाता है.

बसपा की नई दिशा तय करेगी यह अहम बैठक

दिल्ली में चल रही बसपा की यह बैठक सिर्फ संगठनात्मक समीक्षा नहीं है, बल्कि पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण मोड़ भी है. मायावती की अगुवाई में लिया गया कोई भी फैसला न सिर्फ संगठनात्मक मजबूती को प्रभावित करेगा, बल्कि बसपा की आगामी चुनावी भूमिका को भी तय करेगा. अगर आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी मिलती है, तो यह बसपा के भीतर युवा नेतृत्व को उभारने और संगठन में नई ऊर्जा लाने की ओर एक बड़ा कदम होगा. सभी की निगाहें अब मायावती के फैसले पर टिकी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version