UP Politics : कांग्रेस-सपा पर वार, बीजेपी की तारीफ, क्या है मायावती के मन में

UP Politics : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला किया है जबकि बीजेपी की तारीफ की है. जानें क्या कहा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने

By Amitabh Kumar | August 26, 2024 9:48 AM
an image

UP Politics : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए सवाल किया कि जब सपा ने मुझ पर हमला कराया था, उस वक्त कांग्रेस कहां थी. बसपा प्रमुख ने से सवाल सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर किया है. उन्होंने लिखा- सपा जिसने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापसी पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था तो इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? जबकि उस दौरान केंद्र में रही कांग्रेसी सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था. एक के बाद एक मयावती ने कई सवाल किए

मायावती का सवाल

  1. जातीय जनगणना के बाद, क्या कांग्रेस SC, ST व OBC वर्गों को वाजिब हक दिला पायेगी? जो SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी भी चुप्पी साधे हुए है.
  2. उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से बीजेपी सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इन्सानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना दायित्व निभाया तो इसकी कांग्रेस को बीच-बीच मे तकलीफ क्यों होती रहती है?
  3. क्योंकि उस समय केंद्र की कांग्रेसी सरकार की भी नीयत खराब हो चुकी थी, जो कुछ भी अनहोनी के बाद यहां यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर, पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती थी, जिनका यह षड़यंत्र बीएसपी ने फेल कर दिया था.

इससे पहले क्या कहा था मायावती ने?

रविवार को मायावती ने एक्स पर सपा और कांग्रेस को घेरा. प्रयागराज में आयोजित ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ को लेकर दोनों पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लोग इनके चाल और चरित्र को लेकर सजग रहें. उनकी पार्टी सपा एवं कांग्रेस जैसे दलों के साथ अब किसी भी चुनाव में कोई गठबंधन नहीं करेगी.

Read Also : Caste Census : मायावती का राहुल गांधी से सवाल- सालों तक सत्ता में रहे, क्यों नहीं कराई जाति जनगणना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version