मायावती ने खाली किया लुटियंस दिल्ली का सरकारी बंगला, सामने आई वजह

Mayawati Vacates Delhi House: बसपा प्रमुख मायावती ने सुरक्षा कारणों के चलते लुटियंस दिल्ली स्थित अपना सरकारी आवास 35, लोधी एस्टेट खाली कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, 20 मई को उन्होंने यह बंगला CPWD को लौटा दिया, पार्टी ने स्कूल के पास स्थित बंगले को असुरक्षित बताया.

By Shashank Baranwal | May 27, 2025 11:59 AM
an image

Mayawati Vacates Delhi House: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में लुटियंस दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास 35, लोधी एस्टेट को खाली कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने यह बंगला 20 मई को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) को वापस सौंप दिया. पार्टी की ओर से इस कदम के पीछे मुख्य कारण सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को बताया गया है.

सुरक्षा और स्कूल की गतिविधियों में टकराव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मायावती के इस आवास के सामने ही एक स्कूल स्थित है, जहां अभिभावकों और स्कूल वैन की आवाजाही सुरक्षा इंतज़ामों में बाधा बन रही थी. Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त मायावती के लिए यह असुविधाजनक साबित हो रहा था. हर बार उनके आगमन पर बम निरोधक दस्ते की तैनाती से स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों को भी दिक्कतें हो रही थीं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने किसी प्रत्यक्ष खतरे से इनकार किया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को बंगला छोड़ने की सूचना दे दी गई थी.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में बड़ी पहल, योगी सरकार ने विवाह योजना में जोड़ा सिंदूरदान, दोगुनी हुई मदद राशि

यह भी पढ़ें- 17 साल फरार रहा हिजबुल आतंकी, ATS ने दबोचा, अब 10 साल की जेल

2024 में मिला था बंगला

मायावती को यह बंगला फरवरी 2024 में एक राष्ट्रीय पार्टी की प्रमुख के नाते आवंटित किया गया था. उन्होंने इसमें महज एक वर्ष ही निवास किया. इससे पहले वे पास ही स्थित 29, लोधी एस्टेट में रह रही थीं, जिसे अब बसपा का केंद्रीय कार्यालय घोषित कर दिया गया है.

चुनावी प्रदर्शन और बदली राजनीतिक तस्वीर

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब बसपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में कमजोर प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है. पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे पर भी सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में मायावती का बंगला खाली करना एक प्रशासनिक कदम के साथ-साथ एक राजनीतिक संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है.

आलीशान बंगला अब खाली

जानकारी के मुताबिक, 35, लोधी एस्टेट में 24 से अधिक कमरे थे, जहां मायावती का स्टाफ और सुरक्षा कर्मी तैनात रहते थे. अब बंगले को पूरी तरह खाली कर दिया गया है और सुरक्षा स्टाफ के अस्थायी निर्माण भी हटा लिए गए हैं. दिलचस्प रूप से 29 और 35 दोनों बंगले एक ही लेन में हैं और इनका हाल ही में एक जैसे ढंग से नवीनीकरण भी किया गया था.

यह भी पढ़ें- ‘यूपी में थूक जिहाद!’ होटलकर्मी की घिनौनी हरकत, थूक लगाकर बनाई रोटियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version