Meerut : यूपी के मेरठ में मवाना थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव के नजदीक मंगलवार की सुबह टायर गलाने वाली एक फैक्ट्री में बायलर फटने से काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. धमाका इतना तेज हुआ कि टिन की छत उड़ गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाही लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वहीं कर्मचारियों की मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर दौड़े. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों मृतकों के नाम शंकर और प्रवीण है. दोनों ही मवाना थाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के रहने वाले हैं. मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि यहां दुर्गा टायर्स के नाम से टायर गलाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में सुबह मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान लगभग 6.30 बजे के आसपास फैक्ट्री में बायलर फटा है. फैक्ट्री मालिक अमित ठाकुर ने बताया कि घायलों को मेरठ के गंगानगर के दिव्यज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें