Meerut Murder Case: कौन लड़ेगा मुस्कान का केस? माता-पिता ने तोड़ा रिश्ता, आरोपी पत्नी ने की यह डिमांड

Meerut Murder Case: मुस्कान मेरठ की एक जेल में बंद है. उसके माता-पिता ने उससे नाता तोड़ लिया है. उन्होंने मुस्कान के लिए मौत की सजा की मांग की है. अन्य रिश्तेदारों ने भी मुस्कान से किनारा कर लिया है.

By Pritish Sahay | March 23, 2025 9:06 PM
an image

Meerut Murder Case: मेरठ के जेल जेल में बंद हत्या की आरोपी मुस्कान से उसके माता पिता ने नाता तोड़ लिया है. उसके माता-पिता ने साफ कर दिया है कि वो न तो मुस्कान से मिलने जाएंगे और न ही उनका उससे कोई संबंध है. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्कान के लिए वो केस लड़ने कोर्ट भी नहीं जाएंगे. जेल में मुस्कान से मिलने उसका कोई भी रिश्तेदार नहीं आया है. इधर, मुस्कान ने भी जेल प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे एक सरकार वकील मुहैया कराया जाए, जो उसका केस लड़े. न्यू चैनल आजतक के मुताबिक मुस्कान की इस अपील के बाद जेल प्रशासन ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र भेजा है.

मुस्कान को नहीं मिल रहा है कोई वकील

अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी को केस लड़ने के लिए कोई वकील नहीं मिल रहा है. उसके माता-पिता ने उससे रिश्ता तोड़ लिया है. जेल में उससे मिलने उसके कोई भी सगे संबंधी नहीं आए हैं. मुस्कान जानती है कि इस मामले में उसके माता पिता उसका साथ नहीं देने वाले हैं, क्योंकि उसके पिता प्रमोद रस्तोगी ही उसे अपराध कबूल करवाने के लिए पुलिस स्टेशन ले गए थे. इसके अलावा उन्होंने मुस्कान के लिए मौत की सजा की मांग की है. ऐसे में मुस्कान अपने लिए एक सरकारी वकील की मांग की है.

मुस्कान को नशा मुक्ति की दी जा रही दवाई

हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल को नशा की भयंकर तल है. जेल में हुई मेडिकल जांच में भी यह सामने आया है. ऐसे में जेल प्रशासन उनकी नशे की लत छुड़ाने की कवायद कर रहा है. दोनों को नशा से छुटकारा पाने की दवा दी जा रही है. मुस्कान इस कदर नशे की तल में डूबी हुई उसने जेल जाने के बाद से एक बार भी अपनी बेटी की सुध नहीं ली है. इसके अलावा जेल की पहली रात से ही मुस्कान लगातार मॉर्फिन इंजेक्शन की मांग करती रही. जेल में उसने पहली रात खाना भी नहीं खाया, रात भर रोती रही. साहिल का भी यही हाल है. वो मारिजुआना की मांग करता रहा. जेल प्रशासन ने कहा कि दोनों का इलाज किया जा रहा है. 15-20 दिनों में इनकी हालत में कुछ सुधार आने की उम्मीद है.

पोस्टमार्टम से खुले थे कई राज (Meerut Murder Case)

मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत के पोस्टमार्टम से पता चला है कि मुस्कान और साहिल ने उनकी भयंकर क्रूरता से हत्या की है. मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उनके शव के कई टुकड़े कर दिए थे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था. उसका सीना बुरी तरह जख्मी हुआ था. चाकू का वार दिल के बहुत अंदर तक धंस गया था. पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सौरभ राजपूत का दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा गया. उन्होंने बताया कि शव को ड्रम में घुसाने के लिए उसके चार टुकड़े किए गए थे.

सीमेंट से जम गया था शव

चिकित्सकों ने बताया कि सौरभ का शव सीमेंट के बीच में जम गया था, हवा न जा पाने के कारण शव सड़ी हालत में नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी. पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया और फिर जमे हुए सीमेंट को काटकर उसमें से शव निकाला गया. पुलिस के मुताबिक सौरभ और मुस्कान साल 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था. सौरभ के परिजनों का कहना है कि मुस्कान का रवैया काफी खराब था. वो घर के कामों को लेकर काफी लापरवाह थी. परिवार का कहना है कि वो नशीली दवाएं भी लेती थी.

Alsp Read: Meerut Murder : जेल में तड़प रहे हैं साहिल और मुस्कान, ड्रग्स के लिए हंगामा, खाना नहीं खा रहे दोनों

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version