मुस्कान तो बहुत शातिर निकली! एक साथ इतने लोगों से था संबंध, चौंक जाएंगे आप

Meerut Murder Case: मेरठ मर्डर केस में फिर एक बार बाद खुलासा सामने आया है. सौरभ की बहन ने आरोपी मुस्कान पर बड़ा आरोप लगाया है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 24, 2025 8:39 PM
an image

Meerut Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. जिसने पूरे मामले को और जटिल बना दिया है.लेकिन अब इस हत्याकांड के पीछे के नए पहलुओं को लेकर सौरभ की बहन ने सनसनीखेज दावा किया है. बहन का कहना है कि मुस्कान केवल साहिल के साथ नहीं, बल्कि कई अन्य पुरुषों के साथ भी रिश्ते में थी और वह उन्हें घर पर बुलाती थी. यह खुलासा हत्याकांड के मामलों को और उलझा रहा है, और इसने हत्या के पीछे के मकसद को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

सौरभ के बहन का सनसनीखेज दावा

सौरभ की बहन ने पुलिस को बताया कि मुस्कान ने अपने वैवाहिक जीवन के दौरान कई अन्य पुरुषों से भी संपर्क बनाए रखा था और सौरभ को इसकी भनक तक नहीं थी. ननद के मुताबिक, मुस्कान नियमित रूप से इन पुरुषों को घर पर बुलाती थी, खासकर तब जब सौरभ लंदन में अपनी नौकरी के सिलसिले में बाहर होते थे. इस तरह का व्यवहार काफी समय से चल रहा था, लेकिन सौरभ को इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी.

हत्या का तरीका और आरोपियों का रवैया

24 फरवरी 2025 को, सौरभ राजपूत, जो एक पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी थे, अपनी पत्नी मुस्कान के जन्मदिन के मौके पर लंदन से मेरठ लौटे थे. लेकिन 4 मार्च को मुस्कान और साहिल ने मिलकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि दोनों ने सौरभ को नशीली दवाइयों से बेहोश किया और फिर चाकू से कई वार कर उनकी हत्या की. इसके बाद उन्होंने सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट के साथ बंद कर दिया.

मुस्कान के माता-पिता ने किया बेटी से किनारा

इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी से पूरी तरह किनारा कर लिया है. पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने साहिल को यह विश्वास दिलाने के लिए अपनी मृत सास (साहिल की मां) के नाम से फर्जी स्नैपचैट आईडी बनवायी थी. इस आईडी के जरिए साहिल को यह बताया गया कि उसकी मां सौरभ की हत्या चाहती थी, और साहिल इस विश्वास में फंसकर मुस्कान के साथ सौरभ की हत्या करने को तैयार हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version