Meerut Murder : जेल में अचानक क्यों रोने लगी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान?

Meerut Murder : यूपी के मेरठ के जेल में बंद मुस्कान की आंखों में अचानक आंसू आ गए. जेल में पति सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी मुस्कान को जब रामायण की प्रति दी गई तो वह भावुक हो गई.

By Amitabh Kumar | March 31, 2025 9:45 AM
an image

Meerut Murder : यूपी के मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने जेल में ‘घर-घर रामायण’ अभियान के तहत लगभग 1500 कैदियों को रामायण वितरित की. इसी जेल में पति सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी मुस्कान बंद है. मुस्कान को भी रामायण दी गई, जिसे पढ़कर वह अपनी जिंदगी में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है. रामायण मिलने के दौरान मुस्कान भावुक हो गई और उसकी आंखों में आंसू आ गए.

मुस्कान की रातें गुजर रही है बेचैनी और टेंशन में

मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उनकी पत्नी मुस्कान चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद हैं. यहीं उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को भी रखा गया है. जेल में मुस्कान की रातें बेचैनी और टेंशन में गुजर रही हैं. जेल अधिकारियों के अनुसार, नशे की लत के कारण वह परेशान है. जेल में उसे नशा नहीं मिल पा रहा जिससे उनकी हालत बिगड़ रही है, जिससे उन्हें नींद नहीं आ रही है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.

परिवार भी साथ नहीं दे रहा मुस्कान का

जेल सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि मुस्कान और साहिल से मिलने अब तक कोई नहीं आया है. मुस्कान के माता-पिता ने भी अपनी बेटी के खिलाफ बयान दिया है और उसके लिए मौत की सजा मांगी है. घर के किसी सदस्य ने उनके लिए न तो वकील का इंतजाम किया है और न ही केस में कोई दिलचस्पी दिखाई. इस कारण मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग जेल प्रशासन से की है.

सांसद अरुण गोविल पहुंचे जेल के दौरे पर

सांसद अरुण गोविल ने सोशल मीडिया एक्स पर मेरठ जेल दौरे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा– भारत रत्न श्री चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ में घर-घर रामायण अभियान के अंतर्गत कैदियों को श्रीरामचरितमानस का वितरण किया. जैसे ही रामायण वितरित की गई, पूरा परिसर “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा, जिससे एक आध्यात्मिक और भक्तिमय वातावरण बन गया. इसके साथ ही, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को भी श्रीरामचरितमानस वितरित की, जिससे सभी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा मिले.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version