Milkipur Assembly Bypoll: समाजवादी पार्टी ने मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराने की मांग की
Milkipur Assembly Bypoll: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. इस बीच सपा ने सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग करने की मांग की दी है.
By ArbindKumar Mishra | January 8, 2025 9:28 PM
Milkipur Assembly Bypoll: समाजवादी पार्टी ने वेबकास्टिंग करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पार्टी ने अनुरोध किया है कि वेबकास्टिंग लिंक को उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाए, जिससे वे मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर सकें और स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कर सकें.
समाजवादी पार्टी की क्या है मांग
मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र में सभी 414 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाए.
वेबकास्टिंग का लिंक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को उपलब्ध कराया जाए.
वेबकास्टिंग का लिंक मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को दिया जाए.
मतदान के दिन वेबकास्टिंग का लिंक प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया जाए. पत्र में कहा गया, अधिकारी मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों में होने वाली सभी घटनाओं और गड़बड़ियों को वेबकास्टिंग के जरिए देखते हैं. लेकिन पार्टी और प्रत्याशी को लिंक नहीं दिया जाता है. जिससे मतदान केंद्रों में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी नहीं मिल पाती है. सपा ने इसे अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण बताया.
सपा नेता अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के कारण खाली हुई सीट
सपा नेता अवधेश प्रसाद के 2024 में लोकसभा में जाने से मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हुई. साल 2022 में अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.