Milkipur By Election Result 2025 : मिल्कीपुर क्यों हारी सपा? अखिलेश यादव ने बताया

Milkipur By Election Result 2025 : उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत हुई. बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से सपा उम्मीदवार को हराया.

By Amitabh Kumar | February 9, 2025 7:29 AM
an image

Milkipur By Election Result 2025 : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम में बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से जीत हासिल की. 38 साल के पासवान को 1.46 लाख से अधिक वोट मिले. वहीं उनके उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के 42 साल के अजीत प्रसाद को 84,687 वोट मिले. इस हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हालांकि बयान अभी तक नहीं आया. लेकिन, मतगणना के बीच उन्होंने कहा कि चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया.

चुनावी तंत्र का दुरुपयोग : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनाव जीतने की कोशिश में चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. काउंटिंग के दौरान जब बीजेपी उम्मीदवार सपा के उम्मीदवार से काफी आगे थे तो उनका यह बयान सामने आया था. अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने हार स्वीकार करते हुए कहा, ”लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी.” उन्होंने कहा,”पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना बीजेपी वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है.”

सभी पांच विधानसभा क्षेत्र बीजेपी की झोली में

मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत के साथ, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र पार्टी की झोली में आ गए हैं. साल 2022 में विधानसभा चुनाव में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर एकमात्र सीट थी, जिस पर बीजेपी हारी थी. मिल्कीपुर विधानसभा सीट अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के कारण खाली हुई थी. सपा ने प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उपचुनाव में उतारा था जबकि बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया था. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव नहीं लड़ा जबकि कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन किया था.

जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की बीजेपी सरकार’ की: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की ‘ऐतिहासिक जीत’ के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.” उन्होंने आगे लिखा, “यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की बीजेपी सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version