Milkipur By Election Result: अवधेश प्रसाद ने कहा- बीजेपी ने बेईमानी में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा लिया

Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर उपचुनाव में की राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है और बीजेपी 11 हजार मतों से आगे बताई जा रही है

By Ayush Raj Dwivedi | February 8, 2025 11:17 AM
an image

Milkipur By Election Result: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार बीजेपी 11 हजार से अधिक मतों से आगे चल रही है. इस बीच, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ”बीजेपी ने बेईमानी में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बीजेपी यह चुनाव हार जाएगी. सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद जीतकर इतिहास रचेंगे.”

सभी की निगाहें मिल्कीपुर सीट पर टिकी हुई है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. बात दें कि अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त लड़ाई दिख रही है. सपा ने अजित प्रसाद को उतारा है वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को उतारा है.

क्या है मिल्कीपुर सीट का सियासी गणित

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 70 हजार मतदाता हैं और इस बार के उपचुनाव में यहां से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी से अजित प्रसाद और बीजेपी से चंद्रभान पासवान चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीएसपी ने उपचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. मिल्कीपुर विधानसभा सीट एक आरक्षित सीट है.बीएसपी भले इस चुनाव में नहीं उतरी हो लेकिन बीएसपी का परंपरागत वोटर्स यहां जीत-हार में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस सीट पर दलित वोटर्स अधिक संख्या में हैं और जिस तरफ इनका झुकाव रहा उनका जीतना लगभग तय है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version