Physical Abuse: नाबालिग छात्रा, दुष्कर्म, दो स्कूली लड़के, लोक लाज और आत्मदाह… मानवता हुई शर्मसार

Physical Abuse: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी है, जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार हुआ. इस घटना के बाद पीड़िता ने डीजल डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

By Aman Kumar Pandey | August 29, 2024 11:41 AM
an image

Physical Abuse: उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी है, जहां कक्षा 9 की एक छात्रा ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्रा के पिता ने बताया कि एक दिन पहले, उसी स्कूल के दो लड़कों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था. इस घटना को छात्रा की बड़ी बहन ने देख लिया था. समाज में बदनामी के डर से, छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024: क्या BJP हरियाणा में काट देगी आधे विधायकों का टिकट?

घटना के मुताबिक, भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ उसी के स्कूल के दो छात्रों ने 26 अगस्त को दुष्कर्म किया था. जब छात्रा पड़ोस में गई थी, तो दोनों आरोपी उसे खेत में ले गए और वहां इस घटना को अंजाम दिया. इस दौरान छात्रा की बड़ी बहन वहां पहुंच गई और उसने यह घटना देख ली थी.

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना और आतंकियों बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने घर पर पूरी घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद, परिवार के लोग आरोपियों के घर पहुंचे, लेकिन दोनों लड़कों ने उन्हें धमकाया. बाद में, जब छात्रा के पिता खेत पर गए हुए थे, तभी उनकी बेटी ने डीजल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. परिजनों ने जब यह देखा, तो उन्होंने किसी तरह आग बुझाई और तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: रविंद्र जडेजा की हो सकती है CSK से छुट्टी, जानें 5 बड़ी वजह

इस घटना में दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी. यह जांच की जा रही है कि पीड़िता ने खुद को आग लगाई थी या इसमें आरोपियों का कोई हाथ है. पुलिस को मंगलवार की देर रात घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: अगले 48 घंटे यूपी-एमपी समेत 22 राज्यों में भारी बारिश का IMD अलर्ट, गुजरात में बाढ़ से 15 की मौत

पीड़िता के पिता ने कहा कि जब घटना हुई, वे घर पर नहीं थे. 26 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन उनकी तीन बेटियां घर पर थीं. जब वे वापस आए, तो बड़ी बेटी ने उन्हें रेप की घटना की जानकारी दी. बेटी इस घटना से डरी हुई थी. उन्होंने उस समय पुलिस में शिकायत नहीं की, बल्कि घर वालों को सूचित किया था.

इसे भी पढ़ें: Mobile फोन से मैसेज डिलीट करना गुनाह! जानें शराब नीति घोटाले केस सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? 

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 26 अगस्त को लगभग 12 बजे, भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कों ने छात्रा के साथ खेत में यह घटना की थी. इससे आहत होकर छात्रा ने खुद को आग लगा ली, और शाम 5:30 बजे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया. शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की गई है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, और एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Railway: इंडियन रेलवे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को क्यों देता है सफेद चादर? वजह जान हो जाएंगे हैरान 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version