Mirzapur By-Election: योगी आदित्यनाथ बोले- सपा क्रिमिनल्स और दंगाईयों का प्रोडक्शन हाउस

Mirzapur By-Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला.

By ArbindKumar Mishra | November 10, 2024 7:54 PM
feature

Mirzapur By-Election: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (SP) को क्रिमिनल्स और दंगाइयों का प्रोडक्शन हाउस बताया. योगी ने PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परिभाषा दिया. उन्होंने कहा कि दुर्दांत अपराधी, माफिया और दुष्कर्मी पैदा करने वाले इस ‘प्रोडक्शन हाउस’ के ‘सीईओ’ अखिलेश यादव और ‘ट्रेनर’ शिवपाल यादव हैं.

अखिलेश यादव ने भी योगी पर बोला हमला, पूछा DAP का फुल फॉर्म

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तंज किया कि किसान कह रहा है कि लगे हाथ डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट खाद) का भी फुल फॉर्म बता दीजिए.

अखिलेश यादव ने 2022 में पीडीए का दिया था नारा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीए का नारा दिया था. पार्टी ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को सम्बोधित इस नारे का इस्तेमाल इस साल सम्पन्न संसदीय चुनाव में भी किया था और उसने लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती थीं.

Also Read: PM Modi Mega Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

अपराधी और माफिया के ‘ट्रेनर’ शिवपाल यादव

आदित्यनाथ ने अम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर रैली की. योगी ने कहा, सपा पीडीए की बात करती है. लेकिन आपको बता दें कि उनका पीडीए क्या है. यह दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’ है. मैं आपको यह नई परिभाषा दे रहा हूं. उन्होंने कहा, यहां (प्रोडक्शन हाउस) हर दुर्दांत अपराधी, हर दुर्दांत माफिया, हर दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है. इसके सीईओ अखिलेश यादव हैं. इनके ‘ट्रेनर’ शिवपाल यादव हैं. आदित्यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा, किसी भी बड़े अपराधी, माफिया या दंगाई को याद करें. वे सपा के प्रोडक्शन हाउस से निकले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version