वर्दी छोड़ अचानक गायब हुआ जवान, मंदिर के पास जिंदगी से जूझता मिला… बीएसएफ भी हैरान, आखिर कहां था इतने दिन?

Missing BSF Jawan Found: मथुरा में ड्यूटी के दौरान लापता हुआ बीएसएफ जवान जसवंत सिंह डेढ़ माह बाद रेवाड़ी के हनुमान मंदिर के पास पार्क में हाथ-पैर धोते मिला. पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर बटालियन को सौंपा. जवान अब छुट्टी पर घर चला गया है.

By Abhishek Singh | July 23, 2025 6:00 PM
an image

Missing BSF Jawan Found: डेढ़ महीने से लापता चल रहे बीएसएफ जवान जसवंत सिंह की आखिरकार सुरक्षित बरामदगी हो गई. वह एक पार्क में हाथ-पैर धोते हुए मिला, जहां कोई नहीं जानता था कि वह भारत की सीमा की रक्षा करने वाला सैनिक है और इतने लंबे समय से लापता था. जवान की वापसी से न सिर्फ पुलिस और बटालियन को राहत मिली बल्कि यह खबर परिवार के लिए भी किसी चमत्कार से कम नहीं रही.

ड्यूटी के दौरान हुआ था गायब

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव सुरैल निवासी जवान जसवंत सिंह मथुरा की रिफाइनरी क्षेत्र स्थित बीएसएफ की 167वीं वाहिनी में तैनात था. वह 4 जून को ड्यूटी पर तैनात था, जब वह अचानक बिना किसी सूचना के गायब हो गया. उसके लापता होने के बाद पूरी बटालियन में हड़कंप मच गया. बटालियन की ओर से तुरंत थाना रिफाइनरी में इसकी जानकारी दी गई और एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

पुलिस ने गांव से लेकर स्टेशन तक की खाक छानी

जवान के लापता होने के बाद थाना रिफाइनरी के प्रभारी अजय वर्मा ने एक विशेष टीम गठित की, जिसने सबसे पहले जसवंत सिंह के पैतृक गांव सुरैल में जाकर छानबीन की. लेकिन वहां से कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा. जवान का न तो कोई रिश्तेदार कुछ बता सका और न ही गांव वालों को उसकी कोई जानकारी थी. इससे पुलिस की चिंता और बढ़ गई और मामला रहस्यमय बन गया.

रेलवे स्टेशन से मिला अहम सुराग

गांव से लौटते समय पुलिस टीम ने रास्ते में लोगों को जवान की फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछताछ शुरू की. काफी देर तक निराशा मिलने के बाद एक शख्स ने बताया कि ऐसी शक्ल वाला एक व्यक्ति कोसली रेलवे स्टेशन पर देखा गया था, जो कुछ अजीब स्थिति में था. यह जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत कोसली रेलवे स्टेशन पहुंची और आसपास इलाके में जवान की तलाश शुरू की. यह पहला ठोस सुराग था, जिसने पुलिस को सही दिशा दिखाई.

हनुमान मंदिर के पास पार्क में मिला जवान

तलाश के दौरान पुलिस को रेवाड़ी के बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर के पास बने एक पार्क में एक युवक दिखाई दिया, जो शांत भाव से बैठा हुआ हाथ-पैर धो रहा था. जब पुलिस ने पास जाकर उसकी पहचान की तो पता चला कि वही लापता जवान जसवंत सिंह है. वह थका हुआ, मानसिक रूप से विचलित और खोया-खोया सा नजर आ रहा था. पुलिस ने उसे शांतिपूर्वक समझाया और अपने साथ लेकर मथुरा वापस लौटी.

अब घर रवाना हुआ जवान

पुलिस ने जवान को सकुशल बटालियन के सुपुर्द किया, जहां उसका प्राथमिक मेडिकल परीक्षण और मानसिक स्थिति की जांच की गई. जांच में किसी गंभीर बीमारी या खतरे की बात सामने नहीं आई. इसके बाद जवान को कुछ समय के अवकाश पर उसके घर भेज दिया गया है ताकि वह मानसिक रूप से स्थिर हो सके और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सके. जवान की वापसी ने पूरे सुरक्षा तंत्र और परिवार को बड़ी राहत दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version