Moradabad : यूपी के संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का इलाज के दौरान निधन हो गया है. वे लंबे समय से बिमार थे. उन्होंने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक महीने पहले डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों से उनकी हालत में सुधार था. लेकिन मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उनका देहांत हो गया. वहीं सिद्ध अस्पताल के एमडी डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि डॉ. बर्क का आज सुबह 9.00 बजे दिल का दौरा पड़ा. करीब 9.45 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें कि छह दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मिलने के लिए मुरादाबाद पहुंचे थे. डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक रहने के बाद 2019 में पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए. उम्र और अनुभव में देश के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे. अपने सियासी तेवरों के कारण उनकी अलग पहचान रही है. वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रह चुके थे. मुस्लिमों के मुद्दों को उठाने और वंदेमातरम पर अपने बयानों को लेकर सियासत में चर्चित रहे डा. शफीकुर्रहमान बर्क सपा की सियासत में बड़ा चेहरा बनकर उभरे थे. उनका सियासी सफर 60 वर्ष से भी ज्यादा का था. उनका जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था. उनका सियासी सफर 1974 में शुरू हुआ. समाजवादी पार्टी ने 30 जनवरी को लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. 16 प्रत्याशियों में डॉ. बर्क को भी जगह मिली थी.
संबंधित खबर
और खबरें