नशे में धुत बेटे ने कर दी मां की हत्या, बचाने आए बेटे-बेटी को भी पीटा – गांव में पसरा मातम

Mother Murdered By Son: उन्नाव के खीरों क्षेत्र में नशे में धुत बेटे गहिरेश्वर ने सोमवार रात डंडे से पीट-पीटकर 85 वर्षीय मां की हत्या कर दी. बचाने आए बेटे और बेटी को भी घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में घटना के बाद मातम पसरा है.

By Abhishek Singh | June 17, 2025 6:18 PM
an image

Mother Murdered By Son: उन्नाव जनपद के खीरों थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरीसाल खेडा मजरे सेमरी गांव में सोमवार रात एक नशे में धुत बेटे ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. 85 वर्षीय बुजुर्ग मां स्वागा सिर्फ इतना कह रही थीं कि बेटा नशा छोड़ दे और खाना नहीं दिया — लेकिन यही बात बेटे गहिरेश्वर को नागवार गुजरी. उसने आपा खोते हुए घर में रखे बांस के डंडे से मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. सिर और हाथ पर लगातार तीन से चार वार पड़ते ही मां जमीन पर गिर पड़ीं और लहूलुहान हो गईं.

मां को बचाने दौड़े बेटे और बेटी पर भी चला डंडा

मां की चीख-पुकार सुनकर छोटा बेटा अमरेंद्र (18) और बेटी नीतू (16) दौड़कर आए और मां को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन गहिरेश्वर ने किसी की नहीं सुनी और दोनों पर भी डंडे से हमला कर दिया. इससे दोनों घायल हो गए. घर से शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह हमलावर को रोका. खून से लथपथ स्वागा को गांववालों ने सीएचसी खीरों पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हत्यारे बेटे का पुराना इतिहास, रोज का था विवाद

गांववालों के मुताबिक गहिरेश्वर मजदूरी करता था और शराब व अन्य नशे की लत का शिकार था. उसकी पत्नी अनीता देवी की मौत चार साल पहले हो गई थी. इसके बाद वह और ज्यादा नशे में डूब गया. मां स्वागा के साथ उसका आए दिन झगड़ा होता था. गांव के लोग कई बार समझाने की कोशिश कर चुके थे लेकिन उसका व्यवहार और अधिक हिंसक होता गया. सोमवार की रात उसकी नशे में की गई यह हरकत जानलेवा साबित हुई.

गांव में पसरा मातम, बच्चों का भविष्य अधर में

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीण स्तब्ध हैं कि बेटा इतनी बेरहमी से अपनी मां की हत्या कर सकता है. स्वागा की तीन बेटियां – राजरानी, रामावती और रानी – सभी की शादी हो चुकी है. वहीं गहिरेश्वर के खुद के छह बच्चे हैं — तीन बेटे और तीन बेटियां. मां की हत्या और पिता की गिरफ्तारी के बाद अब इन मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. रोजी-रोटी का संकट सामने खड़ा हो गया है.

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही खीरों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. बेटे अमरेंद्र की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गहिरेश्वर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज किया और तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जा रही है.

CO का बयान – नशे की वजह से बिगड़ चुका था मानसिक संतुलन

लालगंज क्षेत्र के सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे का आदी था. रोजाना घर आकर मां से झगड़ा करता था. सोमवार को मां के विरोध और खाना न देने पर वह बेकाबू हो गया और बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दीं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद न्यायिक प्रक्रिया में भेजा जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version