Umar Ansari Arrested : मुख्तार अंसारी का बेटा उमर गिरफ्तार

Umar Ansari Arrested : मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने जब्त की गई संपत्ति से जुड़े फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार किया.

By Amitabh Kumar | August 4, 2025 7:24 AM
an image

Umar Ansari Arrested : गैंगस्टर से नेता बने दिवंगत मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के अनुसार, उन पर जब्त की गई संपत्ति से जुड़े फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है. यह कार्रवाई सोमवार को की गई.

पुलिस के अनुसार, उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उमर ने जब्त की गई एक संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इसमें अपनी मां अफसा अंसारी के हस्ताक्षर जालसाजी से किए, जिन पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है. इस मामले में मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. गाजीपुर के एसपी ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

मुख्तार अंसारी का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ

मुख्तार अंसारी का निधन 28 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हार्ट अटैक के कारण हुआ था. निधन के समय मुख्तार अंसारी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. उन्हें 13 मार्च 2024 को एक मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसमें उन्होंने 1990 में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था.

यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बिसरा की जांच रिपोर्ट आई, अब होगा खुलासा कैसे हुई थी माफिया की मौत

इससे पहले, अप्रैल 2023 में मुख्तार अंसारी को भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version