Kannauj News: कौन हैं नवाब सिंह यादव? SP ने पल्ला झाड़ा, नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का है आरोप
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी नवाब सिंह यादव को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है.
By ArbindKumar Mishra | August 12, 2024 9:14 PM
Kannauj News: नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश मामले में गिरफ्तार नवाब सिंह यादव से समाजवादी पार्टी (सपा) ने पल्ला झाड़ लिया है. साफ कर दिया है कि नवाब सिंह का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. समाजवादी पार्टी के कन्नौज जिला अध्यक्ष कलीम खान ने लेटर जारी कर कहा, नवाब सिंह यादव किसी भी तरह से समाजवादी पार्टी का सदस्य नहीं है. वह करीब 5 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल था और वह पार्टी का प्रारंभिक सदस्य/सक्रिय सदस्य नहीं है. कलीम खां ने कहा, यह नवाब सिंह यादव का व्यक्तिगत मामला है और सपा से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है.
बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
इस घटना से राजनीतिक विवाद भी पैदा हो गया है, जिसमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर यह दावा करते हुए निशाना साधा है कि आरोपी कभी पार्टी की वरिष्ठ नेता डिंपल यादव का करीबी सहयोगी था, जब वह कन्नौज से लोकसभा सांसद थीं. भाजपा ने आरोपी यादव को समाजवादी पार्टी (सपा) का नेता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी बताया है.
पुलिस ने नवाब सिंह यादव को रविवार देर रात किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात कन्नौज कोतवाली क्षेत्र में स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक व सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही नाबालिग लड़की को भी महाविद्यालय से बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज किए गये हैं. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस को शिकायत मिली कि आरोपी ने लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.