New Expressway : जाम से मिलेगी मुक्ति, दूसरे नोएडा एक्सप्रेसवे को बनाने की तैयारी

New Expressway : प्रस्तावित नया एक्सप्रेसवे ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा. सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, रूट तय करते समय यमुना के किनारे बनी सड़कों का ध्यान रखा जाएगा, जो अभी सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है.​

By Amitabh Kumar | April 3, 2025 10:03 AM
an image

New Expressway : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान हैं. इसे देखते हुए, यमुना नदी के किनारे एक नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना तैयार की गई है. नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है. कुछ दिन पहले हुई बोर्ड बैठक में इसकी आवश्यकता, डिजाइन और मार्ग पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रस्तावित एक्सप्रेसवे ओखला बैराज (कालिंदी कुंज के निकट) से यमुना एक्सप्रेसवे तक फैलेगा. इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यातायात का एक नया रूट लोगों को मिल जाएगा.

किन लोगों को  होगा नए एक्सप्रेसवे से फायदा?

यह रूट हिंडन-यमुना दोआब क्षेत्र से होकर गुजरेगा, जिससे सेक्टर 94, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 135, 150, 160, 162, 164, 165 और 167 के लोगों को फायदा होगा. नोएडा प्रशासन इस परियोजना के निर्माण कार्य को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंपने का इच्छुक है. यदि NHAI इस काम को करने में हामि भर देता है, तो इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया जाएगा. अन्यथा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण मिलकर इस सड़क को बनाएंगे.

यह भी पढ़ें : लाल गाड़ी पकड़ेगी बिना टिकट वाले यात्रियों को, जुर्माना नहीं देने पर होगी ये कार्रवाई

क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा नए एक्सप्रेसवे से

नोएडा एक्सप्रेसवे पर बढ़ते ट्रैफिक और आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के मद्देनजर, यह नया एक्सप्रेसवे क्षेत्र में ट्रैफिक की भीड़ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके अलावा, यह दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे जैसे संभावित जाम की स्थितियों से बचाव में मदद करेगा. इस परियोजना के तहत, सेक्टर 168 में फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे के साथ एक इंटरचेंज बनाया जाएगा, और सेक्टर 150 में नए एक्सप्रेसवे को मुख्य सड़क से जोड़ दिया जाएगा. इन सुविधाओं से यात्रियों को सुगम यातायात मार्ग उपलब्ध हो जाएगा और क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version