News: सिरफिरे व्यक्ति ने 87 बार सिम बदला, महिला दरोगा से कहा- शादी नहीं करोगी तो… जानें फिर क्या हुआ?
News: राजधानी लखनऊ में एक सिरफिरे व्यक्ति ने महिला दरोगा पर शादी करने का दबाव डाला। जब उसने इनकार किया, तो आरोपी ने नंबर बदलकर कॉल करते हुए उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दी।
By Aman Kumar Pandey | August 21, 2024 12:55 PM
News: लखनऊ की एक कोतवाली में तैनात महिला दरोगा को एक सिरफिरे व्यक्ति ने शादी करने का दबाव डाला। जब दरोगा ने उसकी बात नहीं मानी, तो आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से कॉल करके फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे लगभग 87 नंबरों से कॉल किया। परेशान होकर महिला दरोगा ने इस मामले में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला दरोगा का कहना है कि प्रयागराज हंडिया निवासी अंशुमान पाण्डेय नाम का व्यक्ति काफी समय से उसे परेशान कर रहा है और शादी के लिए दबाव डाल रहा था। जब दरोगा ने अंशुमान का नंबर ब्लॉक कर दिया, तो उसने नए नंबरों से कॉल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने दरोगा की फोटो भी हासिल कर ली और उसे एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इन हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया।
इसके अलावा, दो जुलाई को आरोपी कोतवाली पहुंचा और पीड़िता के सहकर्मियों के सामने उसकी बदनामी करने की कोशिश की। आरोपी ने हंगामा करते हुए दो लाख रुपये की मांग की और दरोगा को नौकरी से हटवाने की धमकी भी दी। महिला थाने की इंस्पेक्टर मंजू पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.