यूपी को मिलेगी सड़क विकास की नई सौगात: बहजोई-सैफई और इटावा-झांसी तक बनेंगे दो फोरलेन हाईवे

NHAI NEWS: उत्तर प्रदेश में दो नए फोरलेन हाईवे बनने जा रहे हैं. पहला हाईवे बहजोई से सैफई तक और दूसरा इटावा से झांसी तक बनाया जाएगा. इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, यातायात और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. सरकार ने डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होगा. स्थानीय लोगों को रोजगार और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.

By Abhishek Singh | May 15, 2025 4:05 PM
an image

NHAI NEWS: उत्तर प्रदेश में सड़क विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य को जल्द ही दो नए फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने जा रही है, जिससे आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों में जबरदस्त तेजी आएगी. ये दोनों हाईवे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ेंगे, जिससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी.

पहला हाईवे: बहजोई से सैफई तक

पहला फोरलेन हाईवे संभल जिले के बहजोई से शुरू होकर सैफई तक जाएगा. यह मार्ग पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी हिस्से से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा. यह सड़क मार्ग विभिन्न कस्बों और गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे स्थानीय लोगों को भी सीधे लाभ मिलेगा. इस फोरलेन हाईवे के बनने से यात्रा समय में कमी आएगी और वाहनों की आवाजाही ज्यादा सुगम होगी.

दूसरा हाईवे: इटावा से झांसी तक

दूसरा फोरलेन हाईवे इटावा से झांसी तक बनाया जाएगा, जो बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. इस मार्ग से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि औद्योगिक व कृषि उत्पादों की आवाजाही भी तेज और आसान होगी. झांसी जैसे ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व वाले शहर से बेहतर सड़क कनेक्टिविटी प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.

सरकारी योजना और कुल बजट

इन दोनों हाईवे प्रोजेक्ट्स को केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजनाओं के अंतर्गत विकसित किया जाएगा. निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा और इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर भी विकसित किया जा सकता है. फिलहाल सर्वेक्षण और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके बाद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और निर्माण कार्य के लिए ठेके दिए जाएंगे.

यूपी के लोगों में खासा उत्साह

इन फोरलेन हाईवे परियोजनाओं की घोषणा से संबंधित क्षेत्रों के लोगों में उत्साह है. लोगों को उम्मीद है कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल यात्रा में सुविधा होगी बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे. खासकर निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय मजदूरों और इंजीनियरों को काम मिलेगा.

पर्यटन विकास को बढ़ावा

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है. बहजोई-सैफई और इटावा-झांसी फोरलेन हाईवे न केवल राज्य के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगे बल्कि आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास में भी सहायक सिद्ध होंगे. आने वाले वर्षों में जब ये परियोजनाएं पूरी होंगी, तो इसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version