विमल और शिखर पान मसाला पर छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा, चार ट्रक सीज

Noida News: विमल और शिखर पान मसाला ब्रांड पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. नोएडा में विमल ने 2.5 करोड़ जमा किए, जबकि शिखर के बिना ई-वे बिल वाले चार ट्रक कानपुर व बाराबंकी में पकड़े गए. मामले की जांच जारी है, अफसरों पर भी गाज गिर सकती है.

By Abhishek Singh | August 5, 2025 1:58 PM
an image

Noida News: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर नोएडा में विमल पान मसाला की इकाइयों पर की गई जांच में स्टॉक और बिक्री में भारी अंतर पाया गया. इस आधार पर जेवी इंडस्ट्रीज की ओर से तत्काल 2.5 करोड़ रुपये टैक्स जमा कराए गए. यह कार्रवाई राज्य कर प्रमुख सचिव एम. देवराज को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी.

शिखर पान मसाला के चार ट्रक बिना ई-वे बिल के पकड़े गए

कानपुर और बाराबंकी में खुफिया सूचना पर की गई छापेमारी में शिखर पान मसाला के चार ट्रकों को पकड़ा गया. तीन ट्रक कानपुर में डीएम के निर्देश पर और एक ट्रक बाराबंकी में एसडीएम द्वारा पकड़ा गया. सभी ट्रक बिना ई-वे बिल के अवैध रूप से माल लेकर जा रहे थे.

जांच से दूर रखे गए विभागीय अधिकारी

गौर करने वाली बात यह रही कि इन कार्रवाइयों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूर रखा गया. नोएडा और कानपुर में राज्य कर विभाग की कमान सीधे आईएएस अधिकारियों के हाथ में थी. इससे शासन की गंभीरता और पारदर्शिता की नीति साफ झलकती है.

वी वन ब्रांड पर भी कार्रवाई, 50 लाख जमा

इसी क्रम में वी वन ब्रांड की जांच में टैक्स गड़बड़ी पाए जाने पर फर्म द्वारा 50 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया गया. शासन स्तर से इस मामले की भी विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं.

संलिप्त अफसरों पर गिरेगी गाज

राज्य कर प्रमुख सचिव एम. देवराज ने स्पष्ट किया है कि सभी मामलों की जांच जारी है और यदि किसी विभागीय अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version