नोएडा में बंद कार से मिली दो लाशें, दम घुटने से मौत की आशंका, इलाके में मचा हड़कंप

Noida News: नोएडा सेक्टर-58 में बंद कार से दो लोगों की लाश मिली, दम घुटने से मौत की आशंका. मृतक गाजियाबाद के रहने वाले थे. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार. इलाके में फैली सनसनी.

By Abhishek Singh | August 4, 2025 5:57 PM
an image

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सेक्टर-58 इलाके में स्थित एक निजी इंस्टिट्यूट के पास खड़ी एक बंद कार के अंदर दो लोगों की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने जब कार में हलचल न देखी तो पुलिस को सूचना दी गई.

दम घुटने से हुई मौत की आशंका

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को खोला तो दोनों व्यक्ति मृत अवस्था में पाए गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार में ऑक्सीजन की कमी के चलते दम घुटने से दोनों की मौत हुई है. शवों पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका फिलहाल खारिज की गई है.

मृतकों की हुई पहचान, दोनों गाजियाबाद के रहने वाले

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय सचिन और 50 वर्षीय लक्ष्मी शंकर के रूप में हुई है. दोनों पड़ोसी थे और आपस में परिचित भी बताए जा रहे हैं. वे किस कारण से वहां आए थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मौके पर फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.

इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही पूछताछ

घटना के बाद सेक्टर-58 और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार कब से वहां खड़ी थी और दोनों वहां कैसे पहुंचे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version