भारतीय रेल के लोको पायलट परिवार के साथ अधिकारियों ने की संरक्षा संगोष्ठी

भारतीय रेल द्वारा लोको पायलट परिवार के साथ अधिकारियों ने संरक्षा संगोष्ठी की एवं लोको पायलट को लाइन में आने वाली समस्याओं को देखते हुए मानसिक तनाव से कैसे बचा जाए उसका भी उपाय बताया गया.

By Abhishek Singh | May 3, 2025 2:43 PM
an image

“संरक्षित संचालन में रनिंग परिवार की भागीदारी“ शीर्षक के तहत संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुख्य बिजली लोको इंजीनियर मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य), वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज, 25 मुख्य लोको निरीक्षक, 75 रनिंग परिवार के सदस्यों के साथ साथ झांसी, आगरा के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे .
संगोष्ठी का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अधिकारीजनों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर प्रारंभ किया गया.

रनिंग कर्मियों द्वारा लाइन पर आने वाली समस्याओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया गया

रनिंग कर्मियों द्वारा गणेश वंदना, नुक्कड़ नाटक, कराटे प्रदर्शन चलचित्र एवं स्वच्छ रहे गंगा, कृष्ण सुदामा मिलन आदि लघु नृत्य नाटिका की प्रस्तुति अद्भुत रही. रनिंग कर्मियों के द्वारा लाइन पर आ रही समस्याओं का मंचन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया और उसके निराकरण हेतु शीघ्र कदम उठाने हेतु आग्रह किया गया. रनिंग कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु मनोचिकित्सक डा० कमलेश तिवारी ने अपने अभिभाषण में परिवार को तराजू के दो पलड़े का उदाहरण देते हुये आपसी सामंजस्य को बनाये रखने कि टिप्स दिये. आर्ट ऑफ लिविंग कि महत्ता बताते हुये डा० कौशल श्रीवास्तव एवं डा० सुप्ता सिंह ने ध्यान योग प्राणायाम को स्वास्थ्य जीवन का ऑक्सीजन बताया और सभागार में जीवंत रूप से मनोशांति हेतु ध्यान अभ्यास भी कराया.संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज यतेंद्र कुमार ने रनिंग कर्मचारियों को खुशी मन से किया गया कार्य सदैव आनंददायी है यह बताते हुए आर्ट ऑफ लिविंग का करार उत्तर मध्य रेलवे से किया गया इसकी जानकारी रनिंग कर्मियों को दी . मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने संगोष्ठी में आये परिवारों की रेल में भागीदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए आभार व्यक्त किया . रनिंग कर्मचारियों को सलाह देते हुए बताया संरक्षा सर्वोपरि है इसको समझाते हुए सभी कर्मियों को सजगता से रहते हुए संचालन करने पर जोर दिया साथ ही रनिंग कर्मियों को प्रशासन कि ओर से हर मुमकिन सुविधा और समाधान देने का विश्वास दिलाया .प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे. सी. एस. बोरा ने संगोष्ठी में आये परिवार का आभार व्यक्त करते हुये संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी को महत्वपूर्ण हिस्सा बताया.

लोको पायलटों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए दिए गए सुझाव

ड्यूटी के उपरांत कर्मचारियों के विश्राम हेतु परिवार में उचित सामंजस्य हो इस बात पर जोर दिया. मुख्य लोको बिजली इंजीनियर ने रनिंग कर्मियों को क्वालिटी रेस्ट का महत्व समझाते हुए सिगनल कॉल आउट पर जोर दिया साथ ही साथ उत्तर मध्य रेल्वे मण्डल में जल्द ही 806 पदों पर नई सहायक लोको पायलट कि भर्ती होने से वर्तमान में कार्यरत कर्मियो को अवकाश और रेस्ट में और अधिक सुविधा मिलेगी. वरि. मंडल बिजली इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज प्रदीप शर्मा ने सभागार में संरक्षा संगोष्ठी में आये हुए सभी अधिकारीगण, कर्मचारी गण ,नारी शक्ति, परिवारजन को धन्यवाद देते हुए सुरक्षित संचालन हेतु सभी की भूमिका महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक(सामान्य) प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय के द्वारा किया गया. संगोष्ठी में वासुदेव पाण्डेय द्वारा प्रयागराज मण्डल में संरक्षित संचालन हेतु चल रहे सतत प्रयास को मंच पर विभिन्न वीडियो चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया . सभी रनिंग कर्मचारियों ने संरक्षित संचालन में परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की और प्रत्येक माह ऐसे जनजागरण के कार्यक्रम कराने हेतु आग्रह भी किया.सफल पारिवारिक संरक्षा संगोष्ठी, भव्य नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट प्रबंधन पर उत्तर मध्य रेल्वे के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कार की घोषणा की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version