अब यूपी बोर्ड के स्कूलों में भी जल्द लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, DIOS से लेकर UP Board के अधिकारी भी रख सकेंगे नजर

Up board: उत्तर प्रदेश बोर्ड के स्कूलों में भी अब जल्द ही ऑनलाइन उपस्थिति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.जुलाई माह से लागू होने वाली इस प्रक्रिया से शिक्षा विभाग के सारे अधिकारी यह जा पाएंगे कि पूरे वर्ष शिक्षक और छात्र कितने दिन विद्यालय में उपस्थित रहे. ऑनलाइन हाजिरी प्रक्रिया से शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्थिति में काफी सुधार की उम्मीद रहेगी.

By Abhishek Singh | May 7, 2025 8:48 PM
an image

Up board: सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में भी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी जल्द लगने लगेगी. फिलहाल जुलाई से यह व्यवस्था लागू होने की संभावना है. इस ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के माध्यम से शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी नज़र रख सकेंगे कि शिक्षक और छात्र-छात्राएं पूरे वर्ष में कितने दिन उपस्थित और अनुपस्थित रहे.

सीबीएसई के स्कूल-कालेजों में ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था कुछ वर्ष पहले ही लागू कर दी गई थी लेकिन यूपी बोर्ड के विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज करने की पुरानी व्यवस्था ही काफी समय से चली आ रही है. तमाम शिक्षक ऐसे भी होते हैं जो लेटलटीफ से विद्यालयों में आकर हाजिरी लगा देते हैं. जिनमें कुछ तो ऐसे भी अध्यापक होते हैं जो अनुपस्थित रहने के अगले दिन आकर रजिस्टर पंजिका पर पुराने दिन के भी हस्ताक्षर कर देते हैं.

ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने की हो रही व्यवस्था

हालत यह है कि डर न होने के कारण इंटर कालेजों के ज्यादातर छात्र-छात्राएं 12 बजे के बाद से ही गायब होने लगते हैं. इन सारी स्थितियों में निपटने के लिए ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था करवाई जा रही है.इससे शिक्षा की स्थिति और गुणवत्ता दोनों में ही सुधार की उम्मीद होगी.
ऑनलाइन हाजिरी की सीधी निगरानी जिला, मंडल और प्रदेश स्तर पर अधिकारी कर सकेंगे. यूपी बोर्ड मुख्यालय की भी ऑनलाइन उपस्थिति पर बराबर नजर रहेगी.


डीआइओएस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑनलाइन हाजिरी का साफ्टवेयर इस तरह का होगा कि विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी की जानकारी सुबह 11 बजे तक सभी अधिकारियों को मिल जाया करेगी. इससे यह भी पता चल जाएगा कि किस विद्यालय में कितने शिक्षक व छात्र-छात्राएं किस समय पर उपस्थित हुए. विद्यालय के प्रधानाचार्यों को लागिन आइडी व पासवर्ड प्रदान किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version