PENSION SCHEME: मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग की आज पर्यटन भवन में समीक्षा करने के दौरान विभागीय अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि लोक संस्कृति कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण बीमा की योजना की शुरुआत की जाए. इसके साथ ही कलाकारों के रजिस्ट्रेशन से लेकर कार्यक्रम आवंटित एवं भुगतान किये जाने तक की सारी प्रक्रिया सभी के समक्ष पारदर्शी बनायी जाने की बात कही. सारे कलाकारों को कार्यक्रम आवंटित करने के समय इस संबंध में जारी शासनादेश का 100 फीसदी पालन सुनिश्चित किया जाए. कार्यक्रमों के आवंटन में किसी भी प्रकार की भेदभाव पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने का काम किया जाएगा. उन्होंने वृद्ध कलाकारों की पेंशन 2000 रुपये प्रति माह से ज्यादा बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति माह किये जाने के निर्देश भी दिए.
संबंधित खबर
और खबरें