पेड़ से बांधकर बेल्ट से पीटा गया दामाद, मौलाना और ससुरालियों की तालिबानी सजा का वीडियो वायरल!

Pilibhit News: पीलीभीत के बरा मझलिया गांव में एक युवक को ससुरालवालों ने तालिबानी अंदाज़ में पीटा. मौलाना समेत परिवार ने दामाद मोहम्मद यामीन को पेड़ से बांध बेल्ट से मारा. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया, जांच जारी है.

By Abhishek Singh | July 15, 2025 3:06 PM
an image

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अमरिया थाना क्षेत्र के बरा मझलिया गांव में एक युवक को उसके ही ससुरालवालों ने तालिबानी तरीके से पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. चार मिनट के इस वीडियो में पीड़ित युवक मोहम्मद यामीन हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता नजर आता है, लेकिन ससुराल वाले उस पर रहम नहीं खाते और लगातार उसकी पिटाई करते रहते हैं.

पीलीभीत जिले के अमरिया थाना क्षेत्र का मामला

घटना अमरिया थाना क्षेत्र के बरा मझलिया गांव की है, जहां घरेलू विवाद का रूप कुछ इस कदर हिंसक हो गया कि दामाद की सरेआम पिटाई कर दी गई. बताया गया है कि पीड़ित युवक मोहम्मद यामीन का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था, जिसकी जानकारी उसके ससुरालवालों को थी. इसके चलते उसे घर बुलाया गया और फिर उसे काबू में कर लिया गया.

मौलाना और परिवार ने मिलकर की पिटाई

वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि मौलाना समेत उसके घर के अन्य सदस्य मिलकर दामाद को जमीन पर गिराकर बेल्ट, डंडे और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटते हैं. इतना ही नहीं, पीड़ित को बाद में पेड़ से बांधकर भी मारा गया. गांव के कुछ लोग यह सब देखते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. यह पूरा घटनाक्रम किसी तालिबानी सजा की तरह प्रतीत होता है.

पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया, जांच जारी

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल जांच शुरू कर दी. अमरिया थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, अब तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को सबूत मानते हुए जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नशे की लत बनी विवाद की वजह

मामले की तह में जाने पर सामने आया कि पीड़ित मोहम्मद यामीन को नशे की लत है. उसकी पत्नी इस आदत से परेशान थी और आए दिन झगड़े होते थे. इसी वजह से ससुरालवालों ने नाराज होकर दामाद को सबक सिखाने की ठानी. उन्होंने यामीन को घर बुलाया और फिर पहले से योजना बनाकर उस पर हमला कर दिया. इस तरह घरेलू विवाद ने हिंसा का भयानक रूप ले लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version