पीलीभीत जिले के अमरिया थाना क्षेत्र का मामला
घटना अमरिया थाना क्षेत्र के बरा मझलिया गांव की है, जहां घरेलू विवाद का रूप कुछ इस कदर हिंसक हो गया कि दामाद की सरेआम पिटाई कर दी गई. बताया गया है कि पीड़ित युवक मोहम्मद यामीन का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था, जिसकी जानकारी उसके ससुरालवालों को थी. इसके चलते उसे घर बुलाया गया और फिर उसे काबू में कर लिया गया.
मौलाना और परिवार ने मिलकर की पिटाई
वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि मौलाना समेत उसके घर के अन्य सदस्य मिलकर दामाद को जमीन पर गिराकर बेल्ट, डंडे और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटते हैं. इतना ही नहीं, पीड़ित को बाद में पेड़ से बांधकर भी मारा गया. गांव के कुछ लोग यह सब देखते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. यह पूरा घटनाक्रम किसी तालिबानी सजा की तरह प्रतीत होता है.
पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया, जांच जारी
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल जांच शुरू कर दी. अमरिया थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, अब तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को सबूत मानते हुए जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नशे की लत बनी विवाद की वजह
मामले की तह में जाने पर सामने आया कि पीड़ित मोहम्मद यामीन को नशे की लत है. उसकी पत्नी इस आदत से परेशान थी और आए दिन झगड़े होते थे. इसी वजह से ससुरालवालों ने नाराज होकर दामाद को सबक सिखाने की ठानी. उन्होंने यामीन को घर बुलाया और फिर पहले से योजना बनाकर उस पर हमला कर दिया. इस तरह घरेलू विवाद ने हिंसा का भयानक रूप ले लिया.