अस्पताल की नई लिफ्ट बनी जानलेवा! सीएमओ, सीएमएस और डीएफओ 7 मिनट तक फंसे रहे, मचा हड़कंप
Pilibhit News: पीलीभीत जिला महिला अस्पताल की नई लिफ्ट में सीएमओ, सीएमएस और डीएफओ समेत 10 लोग फंस गए. यह लिफ्ट एक दिन पहले ही शुरू हुई थी. करीब 7 मिनट तक अधिकारी अंदर रहे. तकनीकी खराबी से लिफ्ट लॉक हो गई थी. फिलहाल मरीजों को इसका उपयोग न करने की सलाह दी गई है.
By Abhishek Singh | July 2, 2025 1:09 PM
Pilibhit News: पीलीभीत मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में बुधवार को एक बड़ी तकनीकी चूक सामने आई. इस लिफ्ट में सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा, सीएमएस राजेश कुमार और सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार डीके समेत करीब 10 लोग अचानक फंस गए. यह घटना उस समय हुई जब सभी पहले तल से तीसरे तल की ओर जा रहे थे.
कर्मचारियों के उड़े होश, टेक्नीशियन की मदद से लिफ्ट से निकाले गए अधिकारी
लिफ्ट के अचानक रुक जाने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. स्थिति को समझते हुए तत्काल टेक्नीशियन को बुलाया गया, जिसने करीब सात मिनट की मशक्कत के बाद लिफ्ट को चालू किया. जैसे ही अधिकारी बाहर निकले, सभी ने राहत की सांस ली.
एक दिन पहले ही शुरू हुई थी लिफ्ट, अब मरीजों को किया गया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक यह लिफ्ट सिर्फ एक दिन पहले ही शुरू की गई थी और इसका ट्रायल अभी जारी है. सीएमएस राजेश कुमार ने बताया कि लिफ्ट में तकनीकी खराबी के चलते लॉकिंग की समस्या आ गई थी. जब तक पूरी तरह से तकनीकी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक मरीजों और तीमारदारों से लिफ्ट का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है.
सवालों के घेरे में आई तकनीकी व्यवस्था, जांच की उठी मांग
एक दिन पहले शुरू हुई लिफ्ट में वरिष्ठ अधिकारियों का फंसना कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है. अब सवाल उठने लगे हैं कि बिना पूरी जांच और सुरक्षा ट्रायल के लिफ्ट को संचालन में कैसे लाया गया. संबंधित विभाग से मामले की जांच की मांग उठ रही है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.