यूपी को मिली नई उड़ान, पीएम मोदी ने किए 19 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन!

PM MODI GIFTS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 19 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से विकसित किया गया है. इन स्टेशनों से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था व पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा.

By Abhishek Singh | May 22, 2025 2:09 PM
an image

PM MODI GIFTS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के 19 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिन्हें ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किया गया है. इस योजना का उद्देश्य भारतीय रेलवे के स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना और उन्हें विश्वस्तरीय बनाना है. इन स्टेशनों के उद्घाटन से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?

अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देशभर के छोटे-बड़े स्टेशनों को आधुनिक तकनीक, यात्री सुविधाओं और हरित संरचनाओं से सुसज्जित करना है. इस योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों को न केवल तकनीकी रूप से उन्नत किया जा रहा है, बल्कि उनकी सांस्कृतिक पहचान और स्थानीय महत्व को भी बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है.

किन-किन स्टेशनों का हुआ उद्घाटन?

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन 19 स्टेशनों का उद्घाटन किया, वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित हैं. इनमें कुछ प्रमुख स्टेशन निम्नलिखित हैं:

प्रयागराज, अयोध्या कैंट, वाराणसी सिटी, लखनऊ सिटी, गोरखपुर, कानपुर अनवरगंज, झांसी, मथुरा, बलिया, मऊ, बदायूं, बहराइच, शाहजहांपुर, फतेहपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, हरदोई, जौनपुर सिटी और रायबरेली. इन सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य को आधुनिक डिजाइन और हरित भवन अवधारणाओं के साथ पूरा किया गया है.

यात्रियों को मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं

वातानुकूलित प्रतीक्षालय, साफ-सुथरे और आधुनिक शौचालय, एलिवेटेड वॉकवे और एस्केलेटर, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और सूचना केंद्र, हरित क्षेत्र लैंडस्केपिंग और वर्षा जल संचयन की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, बेहतर पार्किंग और ऑटो-टैक्सी स्टैंड की सुविधा, वाई-फाई और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट.

स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

स्टेशनों के आधुनिकीकरण से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नया प्रोत्साहन मिलेगा. बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के कारण पर्यटक अधिक संख्या में धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का रुख करेंगे. विशेष रूप से अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों पर पर्यटन में बड़ा इज़ाफा होने की संभावना है. इससे होटल, ट्रांसपोर्ट, स्थानीय व्यवसाय और हस्तशिल्प उद्योग को भी फायदा होगा.

प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

उद्घाटन समारोह के दौरान वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश के हर कोने को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. ये स्टेशन सिर्फ यातायात केंद्र नहीं, बल्कि नए भारत की तस्वीर हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्य आने वाले समय में भारत की रेलवे को विश्व मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.”

अमृत काल में रेलवे का कायाकल्प

सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए, जिसे ‘अमृत काल’ कहा जा रहा है. इस दृष्टि से रेलवे के बुनियादी ढांचे का विकास बेहद महत्वपूर्ण है. अमृत भारत स्टेशन योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. अब तक देशभर में सैकड़ों स्टेशनों को इस योजना के तहत चयनित किया गया है, जिनमें से कई का कार्य पूर्ण हो चुका है और बाकी पर तेजी से काम जारी है.

उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशनों का उद्घाटन न केवल यात्री अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि समग्र रूप से प्रदेश के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा. यह कदम प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को समावेशी और भविष्य-उन्मुख बनाने पर जोर दिया गया है. आने वाले समय में भारत के रेलवे स्टेशन केवल ट्रेनों के ठहराव स्थल नहीं, बल्कि आधुनिकता और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक बनकर उभरेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version