PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी जारी रहेगी. मुलाकात को लेकर शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे.’ सौरभ ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए और उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें