पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले पीएम मोदी, कहा- ‘जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ जंग’

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान शुभम के परिजन भावुक हो गए थे, जिसे देखकर पीएम मोदी भी खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके.

By Pritish Sahay | May 30, 2025 6:46 PM
an image

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी जारी रहेगी. मुलाकात को लेकर शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे.’ सौरभ ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए और उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.

आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई- पीएम मोदी

शुभम के भाई सौरभ ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.” शुभम के परिजनों से पीएम मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की. एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था. सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था.

पूरा देश पीएम मोदी के साथ- शुभम के पिता

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि हमारा पूरा परिवार आभार व्यक्त करता है. पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी स्थलों को नष्ट कर दिया. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम आतंकी हमला

इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. उनमें कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_2220_post_3488831
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version