PM Modi Varanasi Visit : सत्ता हथियाने के लिए कुछ लोग खेल खेलते हैं, पीएम मोदी का विपक्ष पर कटाक्ष

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. यहां अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया.

By Amitabh Kumar | April 11, 2025 11:48 AM
an image

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वे खेल खेलते रहते हैं.  उनके लिए परिवार का साथ, परिवार का विकास है.

अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि सब लोगन के प्रणाम. प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कहा कि बनारस ने पिछले 10 साल में विकास की नयी गति पकड़ी है. आज की काशी न केवल प्राचीन है बल्कि प्रगतिशील भी है. वाराणसी पूर्वांचल के विकास को गति दे रहा है.

विपक्ष पर पीएम मोदी का कटाक्ष

सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्र की सेवा में हमारा मार्गदर्शक मंत्र हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ रहा है. इसी भावना के साथ हम हर नागरिक के कल्याण के लिए आगे बढ़ते रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे दिन-रात राजनीतिक खेल खेलते हैं और वे लोग परिवार-केंद्रित विकास पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में कहा, ‘‘सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं.’’

महात्मा ज्योतिबा फुले का जिक्र पीएम मोदी ने किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है, महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारीशक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया.

44 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. यहां  उन्होंने 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी महाविद्यालय शामिल है.

ये भी पढ़ें : Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके झारखंड के इस शख्स की लगी लॉटरी, GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड, तीन भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाण पत्र सौंपे और बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े राज्य के डेयरी किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version