अलीगढ़ : चंडौस इलाके में राम बारात पर पथराव और मारपीट का मामला सुर्खियों में रहा. वहीं इस इलाके की क्षेत्राधिकार गभाना सुमन कनौजिया को घटना के 24 घंटे बाद हटा दिया गया है. उनकी जगह राकेश सिसोदिया को क्षेत्राधिकार गभाना बनाया गया है . राकेश सिसोदिया अब तक कार्यवाहक प्रभारी एलआइयू का पद देख रहे थे. वही, सुमन कनौजिया को क्षेत्राधिकार अपराध के पद पर तैनात किया गया है, जो कि यह पद रिक्त चल रहा था. सुमन कनौजिया अब पुलिस अधीक्षक अपराध के पद के भी रूटिंग दायित्व का निर्वहन करेंगी, एसएसपी ने सभी को जनहित में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के आदेश दिए गए हैं. रविवार की शाम को चंडौस कस्बे में राम बारात पर पथराव और मारपीट से तनाव व्याप्त हो गया था. घटना को लेकर हिंदू वादियों में काफी रोष व्याप्त था. बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में ही मस्जिद से असामाजिक तत्वों ने राम बारात पर हमला कर दिया. इस मामले में हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया. घटना के बाद से चंदौस इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है.
संबंधित खबर
और खबरें