स्टाफ के साथ किया गया अमर्यादित और असंवैधानिक व्यवहार
जांच में स्पष्ट हुआ कि अजय सिंह का आचरण अशोभनीय और असंवैधानिक था, जो सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है. इस गंभीर लापरवाही और दुर्व्यवहार के कारण महानिदेशक कारागार, उत्तर प्रदेश ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही का प्रस्ताव दिया है.
जुलाई में बंदी रक्षकों ने खोला था मोर्चा
इससे पहले जुलाई 2025 में जेल के बंदी रक्षकों ने जेलर अजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जेल गेट पर प्रदर्शन किया था. उन्होंने मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के गंभीर आरोप लगाए थे. जेलर को हटाने की मांग को लेकर काफी विरोध दर्ज कराया गया था.
जानिए प्रतापगढ़ जेल का इतिहास और महत्व
जिला कारागार प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित एक प्रमुख जेल है. यह जेल सई नदी के निकट, प्रतापगढ़ शहर में स्थित है और प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आती है. जिले की स्थापना 1858 में हुई थी और इसका नाम प्रताप बहादुर सिंह द्वारा निर्मित किले के नाम पर पड़ा. यह जेल प्रशासनिक रूप से लंबे समय से सक्रिय है और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती है.