प्रयागराज: अनुप्रिया पटेल के पार्टी के विधायक वाचस्पति पर मुकदमा दर्ज,अवैध कब्जा एवं रंगदारी मांगने का लगा आरोप

अपना दल एस के विधायक सहित कई अतीक अहमद के गुर्गों पर मुकदमा हुआ दर्ज जांच में लगी पुलिस,जानिए किन किन धाराओं पर हुआ मुकदमा दर्ज.....

By Abhishek Singh | March 24, 2025 5:19 PM
an image

UP News: संगम नगरी प्रयागराज में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस के विधायक वाचस्पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने वाले पीड़ित ने अब अपनी जान माल का खतरा बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित शाह फैसल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक वाचस्पति और माफिया अतीक अहमद के गुर्गों का गैंग मुकदमा के लिए कोर्ट में केस दाखिल करने के बाद से ही लगातार उन्हें धमकियां दे रहा है और गलत अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है. पीड़ित शाह फैसल ने बताया कि अगर उसके या उसके परिवार के सदस्यों के साथ कोई घटना होती है तो उसके लिए विधायक वाचस्पति और उसके साथ नामजद किए गए माफिया अतीक अहमद के गुर्गे जिम्मेदार होंगे.

वाचस्पति का राजनीति करियर
वाचस्पति 2004 में बीएसपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2007 में बीएसपी के टिकट से विधायक बने थे. इसके बाद सपा में शामिल हुए. 2014 में केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई सिराथू सीट पर उपचुनाव में सपा से टिकट लेकर जीत भी हासिल की. इससे पहले 2012 विधानसभा चुनाव में सोरांव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने 30 हजार से ज्यादा मत हासिल किए थे.2022 विधानसभा चुनाव के बीच वह अपना दल में शामिल हो गए. एवं कौशांबी की सिराथू सीट से दो बार विधायक भी रहे.

जांच में लगी है पुलिस
एफआईआर में जिक्र है कि यह लोग दबंग भूमाफिया व अतीक अहमद गैंग के सदस्य हैं. एफआईआर वाचस्पति, फहीम ज़ैद, जसीम अहमद, अरविंद, प्रमोद केसरवानी, अमित शुक्ला, विकास व उदय यादव समेत एक अज्ञात पर दर्ज हुआ है. धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

इन लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 192, 193, 308(3), 319(2), 318(4), 316(2), 329(3), 332(c), 115(2), 352 और 351(3) के तहत प्रयागराज शहर के थाना धूमनगंज में दर्ज कराई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version