प्रयागराज जिलाधिकारी ने अवैध डग्गामारी बसों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान

जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार आज अवैध पार्किंग एवं डग्गामार बसों के विरुद्ध सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाई की गयी .

By Abhishek Singh | April 2, 2025 5:42 PM
an image

प्रयागराज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के द्वारा सोमवार को अवैध बस स्टैंड ,बच्चों डग्गामार बसों को अवैध रूप से खडी करने, अवैध संचालन , किराये एवं अनधिकृत पार्किंग से यातायात बाधित होने से जाम की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी और इस संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.

बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस अधीक्षक , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, अपर नगर आयुक्त को संयुक्त रूप से बस स्टैंड के पास एवं शहर के अन्य स्थानों पर अवैध बस स्टैंड एवं डग्गामार बसों की अवैध रूप से पार्किंग किए जाने के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है .

उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन को अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर और चालान काटे जाने की कार्रवाई करने एवं बस अड्डे के पास अवैध रूप से बसों का संचालन न होने पाए, इसको सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं .


उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज से कहा कि सरकारी बस अड्डे के सामने किसी भी अवैध/प्राइवेट बस को खड़ी नहीं होने दें और यदि जबरदस्ती खड़ी की जाती हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक यातायात को दें और यातायात पुलिस के द्वारा अवैध बसों, ड्राईवरों, एवं बस मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यातायात पुलिस को अपने स्तर पर भी एक टीम बनाकर इनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा है.

जिलाधिकारी ने बैठक में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को प्राइवेट बसों की पार्किंग हेतु यथाशीघ्र उपयुक्त स्थान का चयन करने एवं वहां पर नगर निगम के द्वारा प्राइवेट बस पार्किंग का बोर्ड भी लगवाए जाने के लिए निर्देशित किया है.

बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा अवैध पार्किंग एवं डग्गामार बसों के विरुद्ध 25 मार्च से 29 मार्च के मध्य चलाए गए अभियान में प्रवर्तन की कृत कार्यवाहियों की पृक्छा पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के द्वारा बताया गया कि इस अवधि में परमिट शर्तों के उल्लंघन एवं अवैध पार्किंग किए जाने पर कुल 52 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी और 18 बस को सीज किया गया है एवं जुर्माने के रूप में कुल 6.5 लाख रुपये वसूले गए हैं . जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक के पश्चात्‌ आज से ही पुनः यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से इनके विरुद्ध अभियान चलाया जाए .

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज अवैध पार्किंग एवं डग्गामार बसों के विरुद्ध सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाई की गयी .सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा सड़क के किनारे अनधिकृत रूप से बसों की पार्किंग पाये जाने प़र 8 बसों का चालान एवं परमिट शर्तों के उल्लंघन में 5 बसों पर कार्रवाई की गयी है . इसी प्रकार यातायात पुलिस के द्वारा भी कुल 60 डग्गामार बसों के चालान किए गए हैं .

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अलका शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एम0के0 त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version