रिकॉर्डतोड़ लोगों ने अब तक किया स्नान
इस बार के महाकुंभ में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. तकरीबन अभी तक साझा जानकारी के मुताबिक 60 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है. प्रयागराज में इस दौरान भारी भीड़ भी उमड़ी. हाईवे से लेकर शहर तक की बार जाम से जूझता रहा. देश विदेश से लोगों का आना आज भी जारी है.
ट्रेनों में दिखी भारी भीड़
महाकुंभ में जहां सबसे ज्यादा असर दिखा वो ट्रेनों में था. लाखों की संख्या में लोगों ने यात्रा की है. बिहार से लेकर दिल्ली और बंगाल से लेकर झारखंड तक की गाड़ियों में भारी भीड़ रही है. प्रयागराज के हर स्टेशन पर कमोवेश ऐसी ही स्तिथि बनी रही.
भगदड़ से आहात हुआ देश
महाकुंभ में हुए भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हुई थी. हालाकि जितनी भीड़ थी उसमें प्रशासन ने सूजबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया था. इसके पहले साल 2013 के कुंभ में भी प्रयागराज में भगदड़ से की लोगों की मौत हो गई थी.
महाकुंभ में लगा रहा वीवीआईपी का तांता
इस बार के महाकुंभ में देश विदेश से की नामचीन हस्तियों ने कुंभ में स्नान किया है. इस लिस्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी सहित बॉलीवुड के कई सितारे और क्रिकेट हस्तियों ने आस्था की डुबकी लगाई.महाकुंभ में वीवीआईपी लोगों के आने का सिलसिला पहले दिन से रहा और आखिरी समय तक लोगों ने डुबकी लगाई.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त