प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन आज, इन खास चीजों के लिए किया जाएगा याद

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का आज आखिरी दिन है. इस कुंभ में लगभग 60 करोड़ लोगों ने स्नान किया है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 26, 2025 12:30 PM
an image

Prayagraj Mahakumbh 2025: बस कुछ घंटों के बाद प्रयागराज महाकुंभ 2025 की समाप्ति हो जाएगी. इस साल के महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी और आज 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. इस दौरान अब तक करीब 60 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है जो अमेरिका के आबादी के करीब दोगुना है.

रिकॉर्डतोड़ लोगों ने अब तक किया स्नान

इस बार के महाकुंभ में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. तकरीबन अभी तक साझा जानकारी के मुताबिक 60 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है. प्रयागराज में इस दौरान भारी भीड़ भी उमड़ी. हाईवे से लेकर शहर तक की बार जाम से जूझता रहा. देश विदेश से लोगों का आना आज भी जारी है.

ट्रेनों में दिखी भारी भीड़

महाकुंभ में जहां सबसे ज्यादा असर दिखा वो ट्रेनों में था. लाखों की संख्या में लोगों ने यात्रा की है. बिहार से लेकर दिल्ली और बंगाल से लेकर झारखंड तक की गाड़ियों में भारी भीड़ रही है. प्रयागराज के हर स्टेशन पर कमोवेश ऐसी ही स्तिथि बनी रही.

भगदड़ से आहात हुआ देश

महाकुंभ में हुए भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हुई थी. हालाकि जितनी भीड़ थी उसमें प्रशासन ने सूजबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया था. इसके पहले साल 2013 के कुंभ में भी प्रयागराज में भगदड़ से की लोगों की मौत हो गई थी.

महाकुंभ में लगा रहा वीवीआईपी का तांता

इस बार के महाकुंभ में देश विदेश से की नामचीन हस्तियों ने कुंभ में स्नान किया है. इस लिस्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी सहित बॉलीवुड के कई सितारे और क्रिकेट हस्तियों ने आस्था की डुबकी लगाई.महाकुंभ में वीवीआईपी लोगों के आने का सिलसिला पहले दिन से रहा और आखिरी समय तक लोगों ने डुबकी लगाई.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version