Prayagraj News: मुंबई दुरंतो में टीटीई से मारपीट करने वाले दो ट्रेन मैनेजरों को जारी की गई चार्जशीट

प्रयागराज जंक्शन पर बीते मंगलवार को टीटीई और ट्रेन मैनेजरों के बीच मारपीट एवं अभद्र भाषाओं का प्रयोग करने का वीडियो वायरल हुआ.जब इसकी सूचना आर पी एफ को मिली तो बीच बचाव करते हुए आर पी एफ टीटीई को वहां से ले गई. इसके बाद मामले का संज्ञान जब अधिकारियों ने लिया तो जांच कमेटी गठित कर जांच होने लगी और अब दो ट्रेन मैनेजरों को चार्जशीट भी जारी कर दी गई है.

By Abhishek Singh | April 14, 2025 3:05 PM
an image

दुरंतो एक्सप्रेस में टीटीई और ट्रेन मैनेजरों के साथ हुई नोंकझोंक और मारपीट के मामले में चल रही जांच में दो ट्रेन मैनेजरों (ट्रेन गार्ड) को दोषी दोषी पाया गया है. जांच में आरोप तय होने के बाद दो ट्रेन मैनेजरों को चार्जशीट जारी कर दी गई है. इन दोनों ट्रेन मैनेजरों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई थी. अब उनसे जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबन समेत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.


मामला बीते मंगलवार का है जब प्रयागराज मंडल में तैनात ट्रेन मैनेजर महेंद्र यादव, दुरंतो एक्सप्रेस से लौट रहे थे. ट्रेन में टिकट जांच को लेकर ट्रेन मैनेजर और टीटीई एमके पोदार के बीच बड़ा विवाद हो गया था, जो बाद में देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. विवाद की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची थी.


ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पहुंचते ही, जैसे ही टीटीई प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरे, कुछ लोगों ने उन्हें मिलकर घेर लिया और गाली देते हुए हाथापाई करने लगें. यह पूरी घटना स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने अपने फोन के कमरों में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. घटना के दूसरे दिन ट्रेन के अंदर हुए बवाल और नोंकझोंक का भी वीडियो सामने आया था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने अपना पक्ष रखते हुए एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.

सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के आदेश पर गठित जांच टीम ने फुटेज के आधार पर जांच कर दो ट्रेन मैनेजर की भूमिका स्पष्ट रूप से पाई. विभाग ने तुरंत दोनों को चार्जशीट जारी कर दी है.अन्य कर्मचारियों को भी स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है ताकि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं से दूर रहें. वहीं, टीटीई से जुड़ी जांच रिपोर्ट को मुंबई डिवीजन भेज दिया गया है, जहां से आगे की कार्यवाही तय होगी. सीनियर डीसीएम ने कहा है कि अनुशासनहीनता कहीं से बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version