PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज पाकिस्तान युद्ध के बीच जवाबी कार्रवाई को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित करने के साथ ही जीवन रक्षक प्रणाली को 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ और सीएमओ प्रयागराज के साथ ही मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी रक्त भंडार दुरुस्त करने और बेड आरक्षित करने शुरू कर दिए हैं. जनपद के सारे अस्पतालों में सजगता बरतने के निर्देश के साथ ही अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है.फिलहाल एसआरएन’ में 250 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं.साथ ही ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू वार्ड में 24 घंटे जीवन रक्षक प्रणाली को सक्रिय रखने के साथ ही चिकित्सकों को ड्यूटी पर दिन-रात मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.स्वस्थ विभाग की छुट्टियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.देर रात आपात बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ.वत्सला मिश्रा ने सीटी स्कैन, एमआरआई सहित सभी जांचें 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें