Prayagraj News: संगम नगरी में दहशत फैलाने के इरादे से घटना को दिया अंजाम,दुकानों पर फेंके बम
प्रयागराज के कटरा इलाके में देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने बंद जरनल स्टोर पर एक के बाद एक 3 बम फेंके जिससे वहां के लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया.
By Abhishek Singh | March 20, 2025 4:53 PM
संगम नगरी प्रयागराज में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार 19 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों ने दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. वहां के लोगों के मुताबिक यहां के बंद जनरल स्टोर पर देर रात को एक के बाद एक लगातार तीन बम फेंके गए. प्रयागराज पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की जनहानि की जानकारी नहीं है.
प्रयागराज के कचहरी रोड की है घटना
यह पूरा मामला प्रयागराज के कचहरी रोड थाना कर्नलगंज का बताया जा रहा है जहां लगातार तीन बार बमबाजी हुई ये पूरी घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. वहीं प्रयागराज पुलिस इस घटना की जांच में लगी है. बताया जाता है कि देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने बंद पड़ी जनरल स्टोर की दुकान पर फेंके थे बम.वहां के लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वहां पहुंचे थे. एक के बाद एक बम फेंकने के बाद लगातार तीन धमाके हुए जिससे इलाके में दहशत फैल गई. अब इस घटना के बाद प्रयागराज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और कई जगहों पर जांच पड़ताल के साथ छापेमारी कर रही है.
वहीं अभी तक प्रयागराज पुलिस के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं इस मामले में अब अलग-अलग तरीके से जांच की जा रही है पुलिस के सूत्रों के अनुसार माने तो जल्द से जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि बीते कुछ महीनों में प्रयागराज की यह पहली ऐसी घटना है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.