Prayagraj : पेड़ पर लटकती युवती ने फांसी लगाकर दी थी जान, गांव के ही युवक पर उकसाने का मुकदमा हुआ दर्ज
सोरांव के धोसड़ा गांव के पास एक दिन पहले पेड़ पर फंदे से लटकी मिली सरिता पटेल (21) का शव के पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ खुलासा.....
By Abhishek Singh | March 20, 2025 12:47 PM
सोरांव के धोसड़ा गांव के पास एक दिन पहले पेड़ पर फंदे से लटकी मिली सरिता पटेल (21) ने फांसी लगाकर दी थी जान. बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ.पुलिस ने गांव के ही युवक चन्र्दजीत पटेल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है.फिलहाल घर वालों ने मुआवजा सहित तमाम और मांगे पूरी होने तक अंतिम संस्कार से मना कर दिया है.
नई बाजार मऊआइमा की रहने वाली सरिता 16 मार्च की सुबह अपने घर से बाहर निकली और गायब हो गई थी.इसके बाद सोरांव के धोसड़ा गांव में मंगलवार को युवती का एक बाग में पेड़ पर लटकते हुए शव मिला था. बुधवार को डॉक्टर की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम शुरू किया. इस दौरान युवती के शरीर पर चोट के कोई भी निसान नहीं मिले और यह भी पता चला कि फांसी लगाने की वजह से युवती की मौत हुई है.वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे और अपनी मांगे पूरी होने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.
परिजनों ने लगाया आरोप परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दबाव में पुलिस हत्या की रिपोर्ट आत्महत्या में दर्ज की है और इसको हत्या में परिवर्तित कर रिपोर्ट लिखी जानी चाहिए.और परिजनों ने 35 लाख रुपए मुआवजा और माता पिता के नाम दो बीघा कृषि भूमि एवं भाइयों के नाम दो शस्त्रलाइसेंस की मांग की.फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उनको लगातार मनाने में लगे रहे.
डीसीपी गंगा नगर ने कहा….. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई है लेकिन परिजनों के कहने पर परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.