प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे बनी UPSC टॉपर,2018 से सिविल सर्विस की कर रही थी तैयारी
प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने एसएमसी घूरपुर में 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी किया.उसमें गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.फिर 2018 में बीएचयू से बायोकैमेस्ट्री में एमएससी किया. इसमें भी गोल्ड मेडलिस्ट रहीं. एमसएसी के बाद प्रयागराज आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगीं. तैयारी के लिए बीच-बीच में दिल्ली भी जारी थीं. 2020 में कोरोना काल में प्रयागराज आ गईं. इसके बाद तैयारी जारी रखी....
By Abhishek Singh | April 22, 2025 7:02 PM
प्रयागराज: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया. प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं. तीसरा स्थान डोंगरे अर्चित पराग का है. यूपीएससी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हर साल देश भर से लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2845 उम्मीदवारों को अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त करने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकैमेस्ट्री में एमएससी की छात्र रही. 2018 में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी.सात सालों की कड़ी ‘तपस्या’ और लगन के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. उनकी सफलता का परिणाम आने पर घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार, मित्रो और शिक्षकों को दिया है.
शक्ति दुबे ने बताया कि…..
शक्ति दुबे ने बताया कि वह 2018 से लेकर लगातार अपने उद्देश्य को पाने का प्रयास और लगन से मेहनत कर रही थीं.सात सालों की कड़ी मेहनत और तपस्या के बाद उनको परीक्षा पास करने का पूर्ण विश्वास था, लेकिन वह ऑल इंडिया टॉप कर जाएंगी, ऐसा उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था.
शक्ति के पिता ने बताया कि…..
शक्ति पिछले साल इंटरव्यू तक गईं. हालांकि, कट ऑफ से 12 नंबर से चूक गई और यूपीएससी परीक्षा में फेल हो गईं थी. शक्ति ने कहा कि मेरे भाई ने भविष्यवाणी की थी कि मैं टॉप करूंगी. इसके बाद वह हिम्मत नहीं हारीं और इस बार यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में टॉप कर दिया. बड़ी बात है कि शक्ति दुबे ने पांचवी बार में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. शक्ति के पिता देवेंद्र कुमार दुबे कहा कि उसकी पढ़ाई में मैंने जो भूमिका निभाई, वह सिर्फ उसकी हर जरूरत को पूरा करना था. बाकी सब उसकी मेहनत और भगवान का आशीर्वाद था. उसकी मेहनत का फल आज हमको देखने को मिल रहा है, हम बहुत ही खुश हैं. पिछली साल इंटरव्यू तक गई, पर नहीं हो पाया.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.