चल रही थी बारात स्वागत की तैयारी,बारात आने से पहले छह लोगों की आई मौत की खबर…

कुशीनगर में सड़क हादसे में गांव के 6 लोगों की मौत की खबर ने हर किसी को झगजोर कर रख दिया.मरने वालों में दो सगे भाई हैं. एक रिश्तेदारी के युवक की भी मौत हुई. दो की हालत गंभीर है जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मौत की खबर मिलते ही खुशियां मातम में तब्दील हो गई...

By Abhishek Singh | April 21, 2025 2:57 PM
an image

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों मौत हो गई. ब्रेजा कार में 8 लोग सज-धज के सवार होकर बारात में शामिल होने निकले थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार सड़क पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार पिचक गई. कार में सवार सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला गया.इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. इस दुर्घटना का कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना सामने आया है. शराब के नशे में कार की गति अनियंत्रित हो गई और कार पेड़ से जा टकराई. उसे संभाल न पाने की वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना ने एक नवविवाहिता जोड़ो के अरमानों को कुचल कर रख दिया.

देवगांव अमवा टोले में बेटी की शादी की खुशियां जोरों शोरों से चल रही थी. बरात स्वागत की भी तैयारी हो रही थी.परिजन खुशियां मना रहे थे.महिलाएं बधाई गीत गा रहीं थीं. शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में दूल्हे के दो भाइयों समेत 6 की मौत का समाचार आया.अचानक से इस खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. अचानक खुदी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. सभी घटना की जानकारी मिलते ही अस्पतालों की तरफ भागे. दुल्हन रोटी रह गई. नए घर जाने का सपना और खुशियां शराब के नशे के कारण हुए हादसे ने बिगाड़ दिया. हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है. मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम ने अधिकारियों को त्वरित घायलों के उचित इलाज के प्रबंध के निर्देश दिए हैं.

बिना दुल्हन लौटी बारात

दर्दनाक सड़क हादसे में गांव के 6 लोगों की मौत की खबर ने हर किसी को झगजोर कर रख दिया.मरने वालों में दो सगे भाई हैं. एक रिश्तेदारी के युवक की भी मौत हुई. मौत की खबर जब बारात में पहुंची तो लोग सहम गए और माहौल मातम में बदल गया. विवाह होने के बाद भी लड़की ससुराल नहीं जा पाई.एक गांव के 6 लोगों की मौत की खबर सुनते ही इलाके के सभी लोग शोक में डूब गए. उधर मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है. इस भयावह मंजर ने सभी को हिला कर रख दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version